पटना : राज्य में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी वृद्धि जारी है. सोमवार को सबसे अधिक 35 जिलों में 394 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना में 109 नये मरीज मिले हैं. पटना में एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है. इनमें 86 पालीगंज के हैं. वे सभी एक लड़के की शादी में संक्रमित हुए हैं. वह लड़का दिल्ली से लौटा था, जिसकी शादी के दो-तीन बाद ही मौत हो गयी थी.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 9618 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 218 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 7374 (76.67%) संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. अब तक राज्य में कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर पिछले 24 घंटे में 6827 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 12 हजार 659 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण में 33, पश्चिमी चंपारण में 25, नवादा में 28, दरभंगा व समस्तीपुर में 19-19, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में 18-18, कटिहार में 16, सहरसा में 11, शिवहर में 10, औरंगाबाद, मधेपुरा व नालंदा में नौ-नौ, सीवान, मुंगेर, गोपालगंज व भागलपुर में छह-छह, पूर्णिया में पांच, सारण में चार, गया, कैमूर, जहानाबाद, वैशाली व मधुबनी में तीन-तीन, शेखपुरा व रोहतास में दो-दो और भोजपुर, अरवल, बांका, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, खगड़िया व अररिया में एक-एक नये केस मिले हैं.
पटना प्रमंडल के एक जिले में तैनात एक आइपीएस अधिकारी भी पॉजिटिव
राज्य के एक और आइपीएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वह पटना प्रमंडल के एक जिले में तैनात हैं. ये कोरोना से पीड़ित एक मंत्री के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वह होम आइसोलेशन में चले गये हैं. कैंप आवास से ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. इससे पहले पटना में बीएमपी-14 के कई जवान संक्रमित हुए थे. वहीं औरंगाबाद में एक दारोगा की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
जिला कुल डिस्चार्ज नया
अररिया 126 100 01
अरवल 105 81 01
औरंगाबाद 219 187 09
बांका 229 198 01
बेगूसराय 403 343 18
भागलपुर 481 342 06
भोजपुर 219 157 01
बक्सर 226 199 00
दरभंगा 303 212 19
पूर्वी चंपारण 209 164 33
गया 202 164 03
गोपालगंज 250 184 06
जमुई 77 54 00
जहानाबाद 248 217 03
कैमूर 171 141 03
कटिहार 314 242 16
खगड़िया 298 293 01
किशनगंज 159 136 01
लखीसराय 127 83 00
मधेपुरा 193 145 09
मधुबनी 445 290 03
मुंगेर 344 292 06
मुजफ्फरपुर 306 204 18
नालंदा 221 164 09
नवादा 277 213 28
पटना 673 321 109
पूर्णिया 292 258 05
रोहतास 332 321 02
सहरसा 169 151 11
समस्तीपुर 323 228 19
सारण 210 177 04
शेखपुरा 147 121 02
शिवहर 91 77 10
सीतामढ़ी 132 125 01
सीवान 409 348 06
सुपौल 236 208 01
वैशाली 157 121 02
पश्चिम चंपारण 183 122 25