Coronavirus in Bihar : बिहार में 1349 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,97000 हो गयी है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 185593 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10451 है. बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 94.21 फीसदी तक पहुंच गयी है.
वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 75,503 सैम्पल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 955 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 66,732 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार हो गयी है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,20,539 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 816 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 1,09,150 हो गया है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 8,61,853 है. जबकि 61,49,536 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.