11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: श्रम मंत्री विजय सिन्हा व सांसद रामकृपाल कोरोना पाॅजिटिव

Coronavirus in Bihar श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. श्रम मंत्री के साथ उनकी पत्नी और दो स्टाफ भी संक्रमित पाये गये हैं.

पटना : श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. श्रम मंत्री के साथ उनकी पत्नी और दो स्टाफ भी संक्रमित पाये गये हैं. वे सभी पटना एम्स में भर्ती कराये गये हैं. वहीं, रामकृपाल की पत्नी व निजी सहायक रणधीर यादव समेत पांच स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि, रामकृपाल के बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. रामकृपाल होम क्वारेंटिन हैं. रणधीर यादव ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत ठीक हैं.

अब तक तीन मंत्री व तीन सांसद हो चुके हैं संक्रमित : राज्य में अब तक तीन मंत्री और तीन सांसद संक्रमित हो चुके हैं. श्रम मंत्री से पहले पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, रामकृपाल के पहले पश्चिमी चंपारण के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और वैशाली की सांसद वीणा देवी में कोरोना का संक्रमण मिला था. गोपालगंज सिविल कोर्ट के जज, नगर पर्षद के चेयरमैन, मुखिया, बैंक, सदर ब्लॉक और सदर अस्पताल के कर्मी समेत 59 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है.

शुक्रवार को भागलपुर िजले में आयुक्त, इंडियन बैंक जोनल कार्यालय के दो कर्मचारी समेत 141 लोग पोजिटिव िमले. कमिश्नर के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ये जेएलएनएमसीएच पहुंची. यहां उनका सिटी स्कैन और एक्स-रे किया गया. उनकी रिपोर्ट सामान्य थी. इसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. वहीं मधेपुरा के डीडीसी व सीएस भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पॉजिटिव मिलने के बाद पूर्व मध्य रेल मुख्यालय तीन दिनों के लिए बंद

पटना. हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इनका इलाज एनएमसीएच में किया जा रहा है. इसके बाद सैनिटाइजेशन के लिए जोन मुख्यालय को तीन दिन तक बंद कर दिया गया है. शुक्रवार से यहां सैनिटाइजेशन का काम शुरू भी कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि अब जोन कार्यालय सोमवार को खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें