Coronavirus in Bihar: पटना में चार डॉक्टर समेत 60 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

Coronavirus in Bihar पटना जिले में शनिवार को 332 कोरोना संक्रमित मिले. इनमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस के चार डॉक्टर, तीन टेक्नीशियन व 60 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 6:12 AM

पटना : बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है. वहीं पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ शुक्रवार को नये मामलों की सूची जारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पटना जिले में सर्वाधिक 137 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, रोहतास में 45, पश्चिम चंपारण में 43 और भागलपुर में 40 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा अरवल में 10, बांका में नौ, बेगूसराय में नौ, भोजपुर में आठ, दरभंगा में छह, पूर्वी चंपारण में 34, गया में 28, गोपालगंज में पांच, जहानाबाद में आठ, कैमूर में एक, लखीसराय में 17, मधेपुरा में नौ, मधुबनी में सात, मुंगेर में नौ, नवादा में दो, पूर्णिया में दो, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में सात, सुपौल में 21 और वैशाली जिले में 14 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा गुमला और चाइबासा के एक-एक मरीजों का सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया है

चार डॉक्टर समेत 60 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

पटना जिले में शनिवार को 332 कोरोना संक्रमित मिले. इनमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस के चार डॉक्टर, तीन टेक्नीशियन व 60 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया क्योंकि इसके कारण अस्पतालों में कई विभागों के कार्य पर असर पड़ेगा और इलाज से संबंधित कई कार्य भी बंद करना पड़ सकता है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी संक्रमित हो गये हैं. जानकारी के अनुसार आइजीआइएमएस में दो डॉक्टर, तीन टेक्नीशियन, मरीज समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी आइजीआइएमएस के ऑर्थो विभाग के हैं जबकि पीएमसीएच में माइक्रो बॉयोलॉजी के दो डॉक्टर, 50 स्वास्थ्य कर्मी व 33 मरीज कोरोना संक्रमित हैं.

पीएमसीएच में आरटीपीसीआर माध्यम से 178 और एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 110 लोगों की जांच की गयी. इसमें 85 संक्रमित पाये गये़ अस्पतालों में पूर्व के दिनों की अपेक्षा अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं. करीब 100 से अधिक डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ गये़ दूसरी ओर, जिला प्रशासन के सीनियर डिप्टी कलक्टर, जिला उद्योग के महाप्रबंधक, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला आइटी पदाधिकारी व डीडीसी कार्यालय के पांच कर्मी संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही इन सभी के कार्यालय को फिलहाल बंद कर सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया की जा रही है. इतना ही नहीं इनके संपर्क में आये अन्य कर्मियों की भी जांच करायी जा रही है. इसके साथ ही कई अन्य सरकारी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.पटना जिले में 332 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अब कुल संख्या 3548 हो गयी है. इसमें 1878 कोरोना संक्रमित इलाजरत है जबकि 1638 संक्रमित ठीक हो कर घर जा चुके है. इसके साथ ही 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version