16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 549 हुई

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैृ. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.राज्य में कोरोना को हराने वाले 54 और मरीज बुधवार को घर लौटे गये. इनमें 16 मरीजों को पटना के एनएमसीएच, 16 को भभुआ, 14 को गोपालगंज और आठ को आरा में डिस्चार्ज किया गया.

लाइव अपडेट

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 549 हुई

बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 549 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में दो और औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, भागलपुर और शिवहर जिले में कोविड-19 संक्रमण के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है. बिहार के अब तक 32 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

रोहतास में 70 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत

बिहार के रोहतास में कोरोना से संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, मृतक पहले से ही श्वास रोग से पीड़ित थे और वो इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती थे. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 547 हो गयी है.

547 हुई बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर बिहार में 547 हो गयी है. गुरुवार को सुबह चार कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रोहतास जिले के सासाराम निवासी 56 वर्षीया महिला और 70 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाये गये. साथ ही औरंगाबाद के मदनपुर के 30 वर्षीय युवक और जहानाबाद के भरथुआ निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, कोरोना संदिग्धों की दोपहर में आयी जांच रिपोर्ट में शिवहर के 10 वर्षीय बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है पर उसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है.

देश में 50 हजार से ज्यादा मामले 

देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक

बिहार सरकार लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों का एप से स्किल सर्वे करा रही है. मुख्य सचिव स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सभी डीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिले इसके निर्देश दिये. साथ ही कृषि इनपुट अनुदान व नये राशनकार्ड बनाने में तेजी लाने के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें स्थानीय विधायकों की भी राय और फीडबैक ली जाये.

बुधवार को इतने मरीज हुए डिस्चार्ज

कहां कितने डिस्चार्ज

कैमूर 16

गोपालगंज 14

भोजपुर 09

पटना 05

सारण 02

नालंदा 02

अरवल 01

मधेपुरा 01

वैशाली 01

लखीसराय 01

बक्सर 01

औरंगाबाद 01

बिहार में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले सात दिनों में कोरोना केस दोगुने हो रहे थे. बाद में इसकी गति और तेज हुई और चार दिनों में केस दोगुने होने लगे लेकिन अब नौ दिनों में कोरोना मरीजों का संख्या दोगुनी हो रही है. बिहार में अब तक पुल 542 कोरोना मरीज मिले हैं.

महाराष्ट्र से पटना के लिए 1200 मजदूर रवाना 

बिहार में 39 फीसदी मरीज हुए ठीक 

कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में बुधवार को भी इजाफा हुआ. राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है. इधर पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

IGIMS पटना की गर्भवती नर्स कोरोना पॉजिटिव

पटना में बुधवार को दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आये. इनमें पहली 28 वर्षीय आइजीआइएमएस की नर्स है जबकि दूसरा पाॅजिटिव खेमनीचक इलाके के बेइमान टोला निवासी 21 वर्षीय युवक है. इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. माना जा रहा है कि पटना में ही कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के कारण ये संक्रमित हुए हैं. सिविल सर्जन कार्यालय और आइजीआइएमएस प्रशासन इन दोनों के संपर्क में आने वालों की गुरुवार को तलाश करेगा.

पटना में तीन दिन खुलेंगी मोबाइल-कंप्यूटर, बालू-गिट्टी, हार्डवेयर की दुकानें

बिहार सरकार ने लोगों की जरूरत और व्यापारियों के सुझावों के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं का दायरा बढ़ा दिया है. पटना जिले में अब इलेक्ट्रिकल, इलेट्रॉनिक्स, ऑटोमाइल्स व निर्माण सामग्री की दुकानें, प्रदूषण जांच केंद्र और गैराज सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार व शुक्रवार खुलेंगे. साथ ही प्राइवेट ऑफिस भी तीन दिन खुलेंगे. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल में स्थित दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

लॉकडाउन के कारण बिहार के टैक्स संग्रह में 85 प्रतिशत की गिरावट

लॉकडाउन की वजह से बिहार में सभी बाजार, व्यापार समेत तमाम आर्थिक गतिविधि ठप पड़ गयी है. इससे आंतरिक टैक्स संग्रह में भी बड़े स्तर पर गिरावट आयी है. पिछले वित्तीय वर्षों की तुलना में इस बार आंतरिक टैक्स संग्रह में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. हर बार वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीनों में राज्य सरकार को आंतरिक स्रोतों से ढाई हजार से तीन हजार करोड़ का टैक्स आता था. सबसे ज्यादा राजस्व वाणिज्य कर से प्राप्त होता है.

मरीजों की संख्या 542 हुई 

बिहार में बुधवार को पांच नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 542 हो गयी है. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के किसी भी नये जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हुआ है. पुराने संक्रमित जिलों में ही संक्रमितों से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना के अगमकुआं में एक और राजाबाजार में एक और मरीज पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा मधुबनी जिला के नराट में एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है. इसी तरह से शवहर जिला के गढ़वा सदर में एक पॉजिटिव पाया गया है जबकि पूर्णिया जिला के जलालगढ़ में भी एक संक्रमित की पहचान हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें