25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में 6 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 595

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार की देर शाम राज्य में 6 और नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 595 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 318 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 55 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं.

लाइव अपडेट

देर शाम 6 और मिले कोरोना पॉजिटिव 

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यां लगातार बढ़ती जा रही है.अभी देर शाम 6 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिससे संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 595 हो गई है.

इन राज्यों में पूरी हो चुकी है एक 'राष्ट्र - एक राशन कार्ड' की प्रक्रिया

एक राष्ट्र - एक राशन कार्ड ' योजना की प्रक्रिया पहले ही 17 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में पूरी हो चुकी है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन और दीव शामिल हैं.

एक जून से 20 राज्यों में ‘ एक राष्ट्र - एक राशन कार्ड ' योजना 

केंद्र सरकार जल्द ही ‘ एक राष्ट्र - एक राशन कार्ड ' योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी में है. केंद्र सरकार के खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी है.रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार एक जून से 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में महत्वाकांक्षी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा ‘एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड' को अमल में लाने की तैयारी है. इस पहल के तहत,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के पात्र लाभार्थी एक ही राशन कार्ड का उपयोग करके देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपने हिस्से का खाद्यान्न ले सकेंगे.

318 संक्रमित हुए ठीक, सबसे अधिक बक्सर जिला के 

बिहार में कोरोना ने एक जिला को छोड़कर सारे जिलों में अपने पांव पसार दिए हैं.वहीं पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज के बाद ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अभी तक कुल 318 लोग ठीक हो चुके हैं जिसमें सबसे अधिक बक्सर जिला के मरीज हैं.बक्सर जिला के 54 तरीज ठीक हो चुके हैं.

Coronavirus Outbreak in Bihar Latest Updates : मुजफ्फरपुर जिला भी कोरोना की चपेट में, गुजरात से आये तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली

 गुजरात से मुज्जफरपुर आए तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजीटिव

मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को कोरोना के 3 पॉजीटिव केस मिले हैं. इस तरह बिहार के एक और जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है.अभी तक बिहार के 2 जिले मुजफ्फरपुर और जमुई में कोई मामले नहीं आया था लेकिन आज मुज्जफरपुर में तीन नए मामले पाए गए. मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि 6 मई को तीनो लोग गुजरात से आए थे. वे वहां पर सिलाई बुनाई का काम करते हैं .ट्रेन से उतरने के बाद तीनों को मुसहरी प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था.उसी दिन कुल 41 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसमें से 31की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है .बाकी 10 में से 3 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है.जिसमें ये तीनों पॉजिटिव पाए गए. 7 लोगों के रिपोर्ट का आना अभी बांकी है. तीनों संक्रमितों के ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाहर से आए 2 युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दोनों युवक पटना के दानापुर पहुंचे थे. जहां से बस में सवार होकर वे अरवल पहुंचे, जिसके बाद इन्हें बंशी मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया. उन्होंने बताया कि 5 मई को वंशी क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया. दोनों युवक घर के किसी परिवार के संपर्क में नहीं आये है. बीते दिन शुक्रवार को 39 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें चमंडी एवं सिद्धरामपुर के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Bihar Corona Update : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे दो युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, बिहार के 37 जिलों में फैला कोविड-19

4 और मिले कोरोना पाॅजिटिव , संक्रमित मरीजों की कुल संख्यां बढ़कर 589

आज सुबह से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अभी थोड़ी देर पहले 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह संक्रमित मरीजों की कुल संख्यां बढ़कर 589 हाे गई है.

मुज्जफरपुर भी कोरोना की चपेट में

बिहार के एक और जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. अभी तक बिहार के 2 जिले मुजफ्फरपुर और जमुई में कोई मामले नहीं आया था लेकिन आज मुज्जफरपुर में तीन नए मामले पाए गए और इस तरह मुजफ्फरपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

3 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आज सुबह से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अभी थोड़ी देर पहले 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह संक्रमित मरीजों की कुल संख्यां बढ़कर 585 हाे गई है.तीनों मरीज मुज्जफरपुर जिला के हैं.

 अपने घर पहुंचकर जमीन को चूमते नजर आए प्रवासी 

बिहार के मुजफ्फरपुर से अपने घर पहुंचने वाले लोगों की एक अनोखी तस्वीर सामने आयी. बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रवासी लोग जमीन को चूमते नजर आये. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर ने लिखा कि रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी जन्म भूमि बिहार को चूमते श्रमिक भाई, हृदय को उल्लासित करने वाला दृश्य.

वैशाली के क्वारेंटाइन सेंटर में हंगामा

बिहार के वैशाली के भगवानपुर क्षेत्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना व बदतर इंतजाम के लिए आवासित प्रवासियों ने हंगामा किया. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार वहां रह रहे लोगों ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि उन्हें समय पर भोजन और ना ही पानी दिया जा रहा है. इस मामले में वैशाली की डीएम उदिता सिंह ने कहा कि हम मामले की जांच करेंगे.

शुक्रवार को इन जिलों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कल शुक्रवार को कटिहार में एक, पूर्वी चंपारण में एक, दरभंगा में एक, समस्तीपुर में छह, खगड़िया में चार, सहरसा में एक और सुपौल में एक नये पॉजिटिव केस पाया गया है.वहीं नवादा, नालंदा, बांका, भागलपुर व बेगूसराय में एक-एक मरीज मिला है.

2 और मिले कोरोना पॉजिटिव

आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.इस तरह संक्रमित मरीजों की कुल संख्यां बढ़कर 582 हाे गई है.दोनो मरीज अरवल जिला के हैं.

सोमवार से PMCH में मीडियाकर्मियों का होगा कोरोना जांच .

बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डे के अनुसार सोमवार से पटना के PMCH में मीडियाकर्मियों का कोरोना जांच होगा. जिसके लिए सरकार के तरफ से PMCH को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

बिहार में 300 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार को राज्य के में एक नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 33 संक्रमित और अब तक कुल 300 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

बिहार में हर रोज 12 मरीज हो रहे हैं ठीक 

बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल बिहार में अभी 280 एक्टिव केस हैं.

विदेश में फंसे बिहार वासियों की घर वापसी की तैयारी

कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन वंदे भारत शुरू हो चुका है. इस मिशन का आज तिसरा दिन है. इस मिशन के तहत लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों की भी घर वापसी की तैयारी चल रही है. विदेशों से बिहार आने वाले लोगों को गया एयरपोर्ट पर उतारने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया.

बिहार में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव 

शनिवार को बिहार के शेखपुरा ज़िला से एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 580 हो गयी है. इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

देश में 1981 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस के कारण 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए पिछले 45 दिनों से देश में लॉकडाउन लगाया है.

बिहार के 38 में से 36 जिलों में पहुंचा कोरोना, राज्य में 48 फीसदी मरीज हुए ठीक

बिहार सरकार ने 5.95 लाख टन खाद्यान्न का किया उठाव

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (अन्न) योजना के तहत बिहार के 8.64 करोड़ लाभार्थियों के लिए भारतीय खाद्य निगम ने अप्रैल से जून 2020 अवधि के लिए 12.96 लाख टन अनाज का आवंटन किया है. इसकी लागत लगभग 5057 करोड़ रुपये है. योजना के तहत बिहार सरकार 07 मई तक 5.95 लाख टन अनाज का उठाव कर चुकी है, जिसकी लागत 2320 करोड़ रुपये है. उक्त जानकारी भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुशील तिर्की ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

बिहार : जमीन को चूमते नजर आये लॉकडाउन में घर पहुंचे प्रवासी, तस्वीर हुई वायरल

327 वाहनों पर 3. 81 लाख रुपये जुर्माना

लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वाले 327 वाहन चालकों पर 3. 81 लाख जुर्माना किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने 271 वाहन चालकों से दो लाख 90 हजार जुर्माना वसूल किये. वहीं, 56 वाहनों पर 91 हजार पेंडिंग जुर्माना किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने 104 वाहनों को जब्त भी किया. शुक्रवार को दुकानों के खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक दिखी. इसमें बेवजह वाहन से घूमने वाले लोगों की संख्या अधिक रही. ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. नियम का उल्लंघन करने पर लोगों से जुर्माना वसूला गया. जुर्माना नहीं देने वाले वाहन को जब्त किया गया.

बिहार के 36 जिले कोरोना के चपेट में

राज्य में कोरोना का संक्रमण 36 जिलों में फैल गया है. नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सहरसा, सुपौल और खगड़िया जिले भी शामिल हो गये हैं. राज्य के जमुई और मुजफ्फरपुर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये हैं. राज्य के 36 जिलों में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 579 हो गयी है. शुक्रवार को 29 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.

बिहार में आज आयेगी 12 श्रमिक ट्रेनें

कोरोना संक्रमण की वजह से देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के श्रमिक फंसे है. अब इन फंसे श्रमिकों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. अब तक 80 हजार से अधिक श्रमिक अपने-अपने गृह जिला पहुंच गये हैं. शनिवार को भी 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी. इसमें रोहतक से कटिहार, सूरत से गया, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, जालंधर से मुजफ्फरपुर, अंबाला से भागलपुर, सूरत से छपरा, कल्याण से अररिया, तेलंगाना से सहरसा लुधियाना से सीतामढ़ी और अलीगढ़ से पूर्णिया आदि स्टेशन पर ट्रेनें पहुंचेगी.

मरीजों की संख्या 579 हुई 

बिहार के 36 जिलों में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 579 हो गयी है. शुक्रवार को 29 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कटिहार में एक, पूर्वी चंपारण में एक, दरभंगा में एक, समस्तीपुर में छह, खगड़िया में चार, सहरसा में एक और सुपौल में एक नये पॉजिटिव केस पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें