14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Coronavirus News: 24 नए कोरोना केस सामने आए, अबतक बिहार में 574 संक्रमित

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी कुल 24 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 574 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 33 जिलों तक हो चुका है. केवल पांच जिले ही इसकी जद से दूर हैं.

लाइव अपडेट

बिहार के शिशु मृत्युदर में आइ कमी

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि बिहार के शिशु मृत्युदर में भारी कमी आयी है.अब राज्य में शिशु मृत्युदर 35 से घटकर 32 हो गई है. बिहार का शिशु मृत्युदर अब राष्ट्रीय औसत के बराबर हो गया है.

और मरीज पाए गए पॉजिटिव

ताजा जानकारी के अनुसार अभी बिहार में अभी 3 और नए मामले पाए गए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 574 हो गई है. जिसमें एक मरीज नालंदा,एक नवादा और एक मरीज बेगूसराय के हैं.

2 और मरीज पाए गए पॉजिटिव

ताजा जानकारी के अनुसार अभी बिहार में अभी 2 और नए मामले पाए गए हैं जिससे संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 571 हो गई है. जिसमें 1 मरीज भागलपुर के और 1 मरीज बांका के हैं.

6 और मरीज पाए गए पॉजिटिव

ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 6 और नए मामले पाए गए हैं जिससे संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 569 हो गई है.

बिहार में लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज हो रहे हैं ठीक

बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 246 कोरोना मरीज ठीक हो गये है., लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल राज्य में अभी 304 एक्टिव केस हैं.

कोलकाता से दरभंगा लौटे तीन लोग पाए गए पॉजिटिव

दरभंगा में आज जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से तीन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लौटे हैं. कोलकाता से दरभंगा पहुंचे पांच मरीजों में से तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

आज सात राज्यों से 17 ट्रेनें बिहार आयेंगी बिहार

देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासियों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार में शुक्रवार को सात राज्यों से 17 ट्रेनें बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों में 20, 629 प्रवासी मजगूर और छात्र आयेंगे. वहीं गुरूवार को राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर 24 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची, जिनमें 28, 467 प्रवासी मजदूर और विद्यार्थी आये थे.

हिसार से प्रवासियों को लेकर कटिहार आएगी एक ट्रेन

हरियाणा के हिसार से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन कटिहार पहुंचने वाली है जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

बाहरी राज्यों से आए 6 लोग पाए गए संक्रमित 

बिहार में 7 और नए मामले पाए गए हैं जिससे संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 563 हो गई है.इन सातों में 6 लोग बाहर के राज्यों से आए बताए जा रहे हैं जिन्हे आइसोलेशन में रखा गया है.

7 और पाए गए पॉजिटिव

बिहार में कोरोना संक्रमण के चपेट में आए लोगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सूबे में आज सुबह 6 नए मरीजों के संक्रमितों के पाए जाने के बाद अब 7 और नए मामले पाए गए हैं जिससे संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 563 हो गई है.

प्रवासियों को लेकर पूर्णियां पहुंची ट्रेन

बिहार में दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. आज सुबह महाराष्ट्र के नंबूरवर से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन पूर्णियां जंक्शन पहुंची.जहां सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ उनकी चिकित्सकीय जांच की गई.

बिहार में हर दिन 12 मरीज हो रहे हैं ठीक 

बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 246 कोरोना मरीज ठीक हो गये है., लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल राज्य में अभी 304 एक्टिव केस हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों की आंकड़ा

जिला - मरीज

मुंगेर 102 38

पटना 45 20

बक्सर 56 45

नालंदा 36 30

रोहतास 54 22

सीवान 32 25

कैमूर 32 16

गोपालगंज 18 03

बेगूसराय 13 08

भोजपुर 18 10

औरंगाबाद 14 06

गया 06 06

पूर्वी चंपारण 09

पश्चिमी चंपारण 11

भागलपुर 13 03

मधुबनी 24

दरभंगा 05

अरवल 05 01

नवादा 04 03

सारण 06 01 05

लखीसराय 04 01

जहानाबाद 04 00

बांका 03 00

वैशाली 03 00

मधेपुरा 02 00

पूर्णिया 01 00

अररिया 01 00

शेखपुरा 01 00

सीतामढ़ी 06 00

समस्तीपुर 07

कुल 556 246

क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासितों को कराया जा रहा योग

बिहार के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे आवासितों को योग कराया जा रहा है.

देश में अब तक 1886 लोगों की हुई मौत 

भारत में अब तक Coronavirus से तकरीबन 56 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में लगभग 3300 से अधिक नये मामले सामने आये हैं.

कोरोना के 6 और नए पॉजिटिव मामले

बिहार में कोरोनावायरस के 6 और नए पॉज़िटिव मामले सामने आये हैं. सभी मामले समस्तीपुर ज़िले से हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या बढ़कर 556 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.

15 स्टेशनों पर रखी जायेगी क्वारेंटिन डिब्बे वाली ट्रेनें

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 268 स्लीपर व जनरल डिब्बे को आइसोलेशन व क्वारेंटिन वार्ड में तब्दील किया है. अब इन आइसोलेशन डिब्बों को सूबे के 15 स्टेशनों पर रखा जायेगा, ताकि कोविड-19 संदिग्धों व पीड़ितों का समुचित इलाज हो सके. रेलवे अधिकारियों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में सभी चिह्नित स्टेशनों पर आइसोलेशन डिब्बे को रख दिया जायेगा, ताकि राज्य सरकार अपनी जरूरत के अनुरूप उपयोग कर सके

बिहार के 33 जिलें कोरोना के जद में 

कोरोना बिहार के 38 में से 33 जिलों तक पांव पसार चुका है. अब तक केवल पांच जिले ही इस महामारी से बचे हुए हैं. ये जिले हैं- सुपौल, खगड़यिा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, और जमुई.

आज से खुलेंगी दुकानें

राजधानी पटना में लगभग 46 दिन बाद शुक्रवार से टीवी, पंखा, कूलर, एसी, मोबाइल, टायर, हार्डवेयर, निर्माण कार्य आदि सामग्रियों की दुकानें खुलेगी. इसे लेकर दुकानदारों में जहां एक ओर उत्साह है, वहीं दूसरी ओर कई सवाल उनके सामने खड़े हैं. सबसे बड़ी समस्या तो आने-जाने की है कि कर्मचारी कैसे दुकान या शोरूम तक पहुंचेंगे ? प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया है. दुकानदारों की की मानें तो परिवहन व्यवस्था शुरू नहीं होने से दुकानदार या ग्राहक दुकानों पर कैसे पहुंचेंगे, यह यक्ष प्रश्न है ?

82957 परिवारों का किया गया सर्वेक्षण

पटना शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत 145 स्लम एरिया में कुल 18702 घरों के 82957 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया. सर्वे के दौरान दो व्यक्ति के कोरोना वायरस रोग सूचक लक्षण पाये गये और उनकी जांच करायी गयी. हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली. सर्वे के दौरान लोगों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जागरूकता पैदा किया गया.

कुल पाजिटिव संख्या पहुंची 550

कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में बढ़ती संख्या के बीच यह अच्छा संकेत मिला है कि इस सप्ताह मरीजों की संख्या दोगुनी होने में नौ दिनों का समय लगा. पिछले सप्ताह राज्य में चार दिनों में मरीज की संख्या दोगुनी हो गयी थी. इस बीच सासाराम के पूर्व में दूसरे गंभीर रोग से ग्रसित कोरोना पाजिटिव एक 70 साल के बुजुर्ग की माैत हो गयी. इस तरह कोरोना महामारी से मरने वाले की बिहार में संख्या पांच हो गयी है. गुरुवार को शिवहर के एक दस साल का बच्चा कोरोना पाजिटिव मिला. इसके अलावा रोहतास के दो और जहानाबाद व औरंगाबाद के एक-एक पाजिटिव मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 547 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें