24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus-Lockdown in Bihar, LIVE Updates : बिहार में आज 38 पाए गए पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3006 हुई

पटना : बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के साथ सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़ कर 2968 हो गये हैं.

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मृत महिला और उसके मासूम बच्चे के वायरल वीडियो मामले में मदद के लिए आगे आए तेजस्वी 

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मृत महिला और उसके मासूम बच्चे के वायरल हुए वीडियो को देख अब राजद के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मदद के लिए आगे आए हैं. तेजस्वी ने आज ट्वीट के जरिए यह घोषणा किया कि वो मृत महिला के दोनों बच्चों के लिए तत्काल 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे हैं.

रोहतास जिला के कुल 201 मरीज आज तक संक्रमित

आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है.वहीं रोहतास जिला के कुल 201 मरीज आज तक संक्रमित पाए गए हैं.वहीं रोहतास के 65 मरीजों को ठीक किया जा चुका है.जिसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

राजधानी पटना के कुल 217 मरीज आज तक संक्रमित

आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है.वहीं राजधानी पटना के कुल 217 मरीज आज तक संक्रमित पाए गए हैं.वहीं पटना के 74 मरीजों को ठीक किया जा चुका है.जिसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

कोरेंटिन सेंटरों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर आ रही शिकायतें दुखद, इसे गंभीरता से लें राज्य सरकार- रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य और आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कोरेंटिन सेंटरों पर खाने की गुणवत्ता में आ रही शिकायतों को लेकर सरकार का पक्ष रखा है.दरअसल लॉकडाउन के दौरान अनेक अलग-अलग राज्यों से कोरंटिन सेंटर में खिलाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आती रहीं हैं.और कई सेंटरों पर इसे लेकर हंगामें और प्रदर्शन तक हो चुके हैं.रोजाना आ रहे इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज ट्वीट के जरिए कहा कि गुणवत्ता के तय मानक से भारतीय खाद्य निगम (FCI) कोई समझौता नहीं करती है.और राज्यों को भी FCI के माध्यम से मानक के अनुसार ही अनाज भेजा जाता है.राशन दुकानों से भी खराब गुणवत्ता का अनाज मिलने की शिकायतें प्रतिदिन इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में देखने को मिलती हैं.जिसपर उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए लिखा कि राशन दुकानों से दिए जा रहे अनाज और ख़ास तौर पर कोरेंटिन सेंटरों में खिलाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को गम्भीरता से लें.

बीमार पिता को साईकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली ज्योति पर बनेगी हिंदी फिल्म

लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साईकिल से ले जाने वाली ज्योति कुमारी देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं.वहीं अब मिस टनकपुर और पीहू जैसी फिल्में बना चुके राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक विनोद कापड़ी ज्योति कुमारी की इस यात्रा पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ज्योति के पिता से फ़िल्म बनाने के लिए कानूनी तौर पर राइट्स ले लिए हैं. 15 साल की बेटी ने अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साईकल से ले जाने का फैसले के जिस साहस की चर्चा आज देश के हर कोने में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है वहीं अब इसे जल्द ही पर्दे पर भी दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है.

अररिया जिला के14 मरीज आज संक्रमित

आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है.वहीं अररिया जिला के14 मरीज आज संक्रमित पाए गए हैं.सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है.जिसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

मधेपुरा जिला के 9 मरीज आज संक्रमित

आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है.वहीं मधेपुरा जिला के 9 मरीज आज संक्रमित पाए गए हैं.जिसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3000 के पार

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को तीन हजार के पार पहुंच गया. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है.

कोरोना से एक सप्ताह में बढ़े 1324 मरीज, ठीक हुए मात्र 236

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस गति से बढ़ रही है. उस अनुपात में कोरोना से स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या काफी कम है. सूबे के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई से लेकर 25 मई के बीच बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1324 वृद्धि हुई. लेकिन, इतने ही दिनों में मात्र 236 कोरोना संक्रमित मरीज ही कोरोना से जंग जीत पाये हैं.

231 नये मामले मंगलवार को सामने आये

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 231 नये मामले प्रकाश में आये. इनमें रोहतास के 35, मधुबनी के 31, खगड़िया के 23, किशनगंज के 17, बांका के 15, भागलपुर के 14, दरभंगा एवं सहरसा के 12-12, पूर्वी चंपारण के 10, सुपौल के आठ, शेखपुरा के सात, पटना के छह, सारण, सिवान एवं गया के पांच-पांच, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा एवं जहानाबाद के चार-चार, अररिया के तीन, वैशाली, जमुई, मधेपुरा, अरवल, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के एक-एक मामले शामिल हैं.

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव ले जाने से एंबुलेन्स चालक का इनकार, चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव ले जाने से एंबुलेन्स चालक ने इनकार कर मौके से फरार हो गया. इसके बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि एंबुलेन्स चालक प्रमोद कुमार तिवारी के खिलाफ बिहारशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी की गयी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को भी उनके रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने को लेकर सूचित किया गया था. लेकिन, उन्होंने भी शव लेने से इनकार कर दिया.

नोएडा से नालंदा आये 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई कोरोना वायरस से मौत

'न्यूज एजेंसी भाषा' के मुताबिक, नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया है कि 24 मई को पावापुरी स्थित वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 40 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति को भर्ती कराया गया था. स्थिति अधिक बिगड़ने पर उसी दिन उसने दम तोड़ दिया. नमूनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. नालंदा जिले के अस्थावां थाने के जियार गांव निवासी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय यह व्यक्ति 20 मई को नोएडा से आया था. उसे अस्थावां के पृथक-वास में रखा गया था. खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण विकसित होने के बाद उसे 24 मई को वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था.

बिहार में COVID-19 से 14वीं मौत, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 2968

पटना : बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के साथ सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़ कर 2968 हो गये हैं.

Coronavirus-Lockdown In Bihar, Live Updates : बिहार में आज 38 पाए गए पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3006 हुई
Coronavirus-lockdown in bihar, live updates : बिहार में आज 38 पाए गए पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3006 हुई 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें