Loading election data...

Coronavirus in Bihar,Updates : बिहार में आज 19 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, राज्य में कुल मरीज 1018 हुए

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को राज्य में 19 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1018 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गयी है.

By Rajat Kumar | May 15, 2020 9:07 PM

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को राज्य में 19 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1018 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गयी है.

लाइव अपडेट

22 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट के जरिए बताया कि बिहार में 22 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं. और अब बिहार में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 440 हो गई है.

बिहार में 6 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 1018

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार में संक्रमितों के मामले ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है.अभी ताजा जानकारी मिलने तक 6 और नए मामले पाए गए हैं जिससे आज पाए गए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो चुकी है.वहीं प्रदेश में संक्रमितों के कुल मामले 1018 हो चुके हैं.

दानापुर जंक्शन एवं पटना जंक्शन पर नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से उतरे लगभग 534 यात्री

दानापुर जंक्शन एवं पटना जंक्शन पर नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से उतरे लगभग 534 यात्रियों को बस के माध्यम से लखीसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सीवान, जमुई, दलसिंहसराय, मुंगेर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बांका, बेतिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा, छपरा, सीतामढ़ी आदि जगहों पर पहुंचाया गया. इन जिलों के लिए पटना जंक्शन से 16 बसें खुलीं, जबकि दानापुर जंक्शन से 12 बसें खुलीं.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन

नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दानापुर व पटना जंक्शन पर उतरे यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन किया गया. कुल 28 बसों से विभिन्न जिलों के यात्रियों को पहुंचाया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि लॉकडाउन में फंसे कई लोग दिल्ली विशेष ट्रेन से आ रहे हैं. ऐसे में घर जाने में उनलोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कुछ बसें चलायी गयी

भागलपुर के निजी स्कूलों द्वारा फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव

लॉकडाउन के दौरान भागलपुर के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है.गुरुवार को भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों को यह कहा गया है कि स्कूल प्रशासन ( किसी भी तरह की ) फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाये.

बिहार में 7 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 1012

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार में संक्रमितों के मामले ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है.अभी ताजा जानकारी मिलने तक 7 और नए मामले पाए गए हैं जिससे आज पाए गए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है.वहीं प्रदेश में संक्रमितों के कुल मामले 1012 हो चुके हैं.

इन जिलों में एक भी मरीज नहीं हुए हैं ठीक

बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल, अररिया, जमुई, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर सहित कई जिलों में एक भी मरीज अभी तक ठीक नहीं हुए हैं.

बक्सर में 94.91 फीसदी कोरोना के मरीज हुए ठीक

बिहार में अब तक कुल 999 मरीजों में 413 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यदि जिलावार देखा जाये तो मुंगेर में अब तक 122 कोरोना के मरीज 68 ठीक हो चुके हैं. वहीं बक्सर में 59 में 56 ठीक हो चुके हैं. इस हिसाब से मुंगेर में 55.73 फीसदी और बक्सर में 94.91 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जब हम राजधानी पटना की बात करते हैं तो पटना में अभी 98 मरीजों में 37 ठीक हुये हैं. यहां ठीक होने का प्रतिशत मात्र पौने 38 फीसदी मरीज ही ठीक पाये हैं.

बिहार में कुल 416 प्रवासी अभी तक पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.आंकड़ा अब बढ‍़कर 1000 के पार जाकर 10005 हो चुका है.जिसमें यदि बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों की बात करें तो बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव के अनुसार बिहार में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में कुल 416 मामले अभी तक पॉजिटिव पाए गए है.

11 दिनों में कुल 358 प्रवासी पाए गए पॉजिटिव

बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव के अनुसार बिहार में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों में 4 मई से 15 मई के बीच अभी तक कुल 358 लोग ऐसे मिले हैं जिनके कोरोना जांच में उन्हे पॉजिटिव पाया गया.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को राज्य के 2 जिलों में 6 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1005 हो गयी है. नये मरीजों में 5 खगड़िया जिले से हैं तो वहीं एक मरीज सिवान से मिला हैं. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी.

बक्सर में 95 फीसदी ठीक हुये कोरोना के मरीज

जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वैसे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़‍ रही है. अब तक कुल 970 मरीजों में 411 यानी 42.37 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं यदि जिलावार मरीजों के आंकड़ा को देखा जाये तो मुंगेर में अब तक 122 कोरोना के मरीज 68 ठीक हो चुके हैं. वहीं बक्सर में 59 में 56 ठीक हो चुके हैं. इस हिसाब से मुंगेर में 55.73 फीसदी और बक्सर में 94.91 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर कार्रवाई

24 मार्च से अब तक की कार्रवाई

गिरफ्तारी- 2139

एफआइआर- 2033

वाहन जब्त- 69125

जुर्माना - 15,92, 97,186

बिहार में अब तक 413 मरीज हुए ठीक

बिहार में अब तक कुल 999 मरीजों में 413 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस हात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंगल पांडे ने ट्वीट कर दी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यदि जिलावार देखा जाये तो मुंगेर में अब तक 122 कोरोना के मरीज 68 ठीक हो चुके हैं. वहीं बक्सर में 59 में 56 ठीक हो चुके हैं.

इन जिलों में इतने मरीज

नालंदा में 63 में से 36 ठीक हो चुके हैं. बेगूसराय में 46 में से 10 ठीक हो चुके हैं. रोहतास में 74 में से 42 ठीक हुए हैं. सीवान में 38 में 32 ठीक हुए है. खगड़िया में 34 मरीज हैं. भागलपुर में 34 में से 10 ठीक हुए हैं. कैमूर में 33 में 25 ठीक हुए हैं. मधुबनी में 31 में पांच ठीक हुए हैं. नावादा में 24 में तीन ठीक हुए हैं. गोपालगंज में 24 में 17 ठीक हुए हैं. जहानाबाद 21 में चार ठीक हुए हैं.

हॉटस्पॉट जगहों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की भी सैंपलिंग

राजधानी पटना के हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों में पॉजिटीव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार सैंम्पलिंग करायी जा रही है. पॉजिटिव आये लोगों के फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हॉटस्पॉट जगहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले व उनके परिवार के सदस्यों की भी सैंपलिंग के लिए कहा गया है.

दो दिन में 131 गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई लगातार जारी है. बीत दो दिन में पुलिस ने दो दिन में 131 लोगों को गिरफ्तार किया है. 68 लाख से अधिक रुपये जुर्माना वसूला गया है. एडीजीपी मुख्यायलय जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्यभर में 80 लोगों को गिरफ्तार कर 22 कांड दर्ज कराये गये. 1090 वाहन सीज किये गये. 33 लाख 03 हजार 002 रुपये का जुर्माना वूसला गया. इससे एक दिन पहले 51लोगों को गिरफ्तार कर 20 कांड दर्ज कराये गये थे. 1186 वाहन सीज किये गये. 35 लाख 37 हजार 170 रुपये का जुर्माना वूसला गया.

पटना में रेस्टोरेंट कर सकेंगे होम डिलीवरी

पटना जिले में रेस्टोरेंट को खाना की होम डिलिवरी करने की इजाजत दे दी गयी है. लेकिन इसके लिए अपने क्षेत्र के संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इजाजत लेनी होगी. अनुमंडल पदाधिकारी कार्य करने के लिए अनुमति देंगे, तभी वे होम डिलिवरी कर सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने रेस्टोरेंट संचालकों को अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही अपना कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है.

पांच और मरीज ठीक होकर घर लौटे

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित पांच और मरीज ठीक होकर गुरुवार को घर लौट गये. इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घर भेज दिया है. इसके साथ ही अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 131 हो गयी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 411 हो गयी है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 999 हुई

गुरुवार को बिहार के 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये मरीजों में सबसे अधिक पूर्णिया और खगड़िया के आठ-आठ मरीज हैं. पूर्णिया के ये सभी छह मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18 से 35 साल तक है. वहीं, लखीसराय के छह नये मरीजों में तीन साल की एक बच्ची को छोड़कर सभी पुरुष हैं, जिनमें एक 66 साल का बुजुर्ग भी है.

Next Article

Exit mobile version