COVID-19 In Bihar : बिहार में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 4 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिव मिलने की दर अब 2.34 प्रतिशत

COVID-19 In Bihar पटना: राज्य में रविवार को कोरोना के 2525 नये केस पाये गये, जबकि 24 घंटे में 4140 संक्रमित स्वस्थ हुए. नये केस के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 618 हो गयी है. इधर राज्य में अब तक 76 हजार 706 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ कर 71.94% हो गया है. जबकि जांच में पॉजिटिव मिलने की दर और कम होकर 2.34% हो गयी है. वहीं, पांच और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 542 की मृत्यु हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2020 6:17 AM

पटना: राज्य में रविवार को कोरोना के 2525 नये केस पाये गये, जबकि 24 घंटे में 4140 संक्रमित स्वस्थ हुए. नये केस के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 618 हो गयी है. इधर राज्य में अब तक 76 हजार 706 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ कर 71.94% हो गया है. वहीं, पांच और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 542 की मृत्यु हो चुकी है.

पॉजिटिव मिलने की दर और कम होकर 2.34% हो गयी

इधर, पिछले 24 घंटे में एक लाख सात हजार 727 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह जांच में पॉजिटिव मिलने की दर और कम होकर 2.34% हो गयी है. राज्य में अब तक 17 लाख 87 हजार 189 सैंपलों की जांच हो चुकी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पटना जिले में सर्वाधिक 303 नये केस मिले, जबकि मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 143, पूर्वी चंपारण में 137, बेगूसराय में 131, पूर्णिया में 129, नये पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: Lockdown In Bihar : बिहार में लागू रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में नहीं बरती जाएगी नरमी, जानें पटना सहित तमाम जिलों के बारे में…
बिहार में जिलेवार आंकड़ा

इसके अलावा कटिहार में 98, नालंदा में 91, सहरसा में 87, सीतामढ़ी में 80,भागलपुर में 78, गोपालगंज व सीवान में 68-68, बक्सर में 67, सारण में 66, औरंगाबाद में 60, दरभंगा में 57, जहानाबाद में 54, पश्चिम चंपारण में 52, रोहतास में 46, अररिया में 41, गया में 40, मधेपुरा व भोजपुर में 38-38, किशनगंज में 37, सुपौल में 36, मुंगेर में 33, समस्तीपुर व वैशाली में 30-30, लखीसराय में 29, शेखपुरा में 28, जमुई में 25, खगड़िया में 23, कैमूर में 22, बांका में 19, अरवल में 16, शिवहर में 12 और नवादा में नौ नये केस मिले हैं. इसके अलावा पटना में केरल के एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version