पटना : अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों का इलाज होगा . इसके लिए डीएम कुमार रवि ने कुल बेड का 20 से 25 फीसदी आइसोलेशन वार्ड के लिए रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इच्छुक निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए सिविल सर्जन को आवेदन देने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. डीएम ने यह भी जानकारी दी कि जो मरीज निजी अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज कराना चाहेंगे, उन्हें ही इजाजत दी जायेगी.
शनिवार को जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि महामारी को ध्यान में रखकर सभी अस्पताल खुला रहे और किसी को भी इलाज करने से मना नहीं करें. इसके साथ ही अस्पताल खुला होने के संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय को जानकारी दें.
उन्होंने कहा कि जो अस्पताल उपयुक्त होगा, उसे इंडियन किट भी उपलब्ध कराया जायेगा. पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन वार्ड व निगेटिव को जेनरल वार्ड में रखने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया.
बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है.
वहीं पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ शुक्रवार को नये मामलों की सूची जारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पटना जिले में सर्वाधिक 137 नये पॉजिटिव पाये गये.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya