21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गया था रेलकर्मी, मौत

Coronavirus in Bihar पटना जंक्शन पर कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. आठ जुलाई को तबीयत खराब हुई, तो पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पटना : पटना जंक्शन पर कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. आठ जुलाई को तबीयत खराब हुई, तो पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के दौरान कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की मिली. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले और शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. कोरोना पीड़ित सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनराज राम इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना मंडल के अध्यक्ष थे. बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी तबीयत खराब हुई थी, तो दानापुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन, इलाज के दौरान ही अस्पताल से भाग गये थे. वहीं, राजेंद्र नगर रेलवे कॉलोनी में पूरे परिवार के साथ क्वार्टर में रह रहे थे.

संपर्क में आये अधिकारियों व कर्मियों को किया जा रहा चिह्नित : धनराज राम तबीयत खराब की स्थिति में ही पांच व छह जुलाई को पटना जंक्शन पहुंचे थे. इसको लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत भी की गयी. अब कोरोना संक्रमण से उनकी मौत होने के बाद संपर्क में आये अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेसिंग हो रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क में आये लोगों व परिवार के सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी को होम कोरेंटिन में रहना होगा. अगर किसी में लक्षण दिखता है, तो हॉस्पिटल में भर्ती कराया जायेगा.

रेलवे कॉलोनी अब तक नहीं हुई सील

शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमण से रेलकर्मी की मौत हो गयी. लेकिन, शाम तक जिस रेलवे कॉलोनी में रह रहे थे, उसको सील नहीं किया गया है. वहीं, सैनिटाइजेशन भी नहीं किया गया है. रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मियों ने बताया कि दो विंग में 22 क्वार्टर हैं. इन क्वार्टरों में रहने वाले कर्मियों के बीच दहशत व्याप्त है. लेकिन, रेल मंडल प्रशासन की ओर से रेलवे कॉलोनी की सैनिटाइजेशन या संपर्क में आये लोगों को चिह्नित नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें