COVID-19 Bihar : बिहार में 24 घंटे के अंदर करीब दो हजार मरीज हुए स्वस्थ, 1.5 लाख की जांच में मिले 1727 नए कोरोना पॉजिटिव

पटना: राज्य में एक लाख 50 हजार 483 सैंपलों की जांच में 1727 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में जांच बढ़ने के बाद भी पॉजिटिवों की संख्या में गिरावट आ रही है. इधर पिछले 24 घंटे में 1965 लोग स्वस्थ हुए. अभी तक कुल 38 लाख 71 हजार 733 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें एक लाख 45 हजार 861 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही एक लाख 28 हजार 376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 750 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2020 5:58 AM

पटना: राज्य में एक लाख 50 हजार 483 सैंपलों की जांच में 1727 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में जांच बढ़ने के बाद भी पॉजिटिवों की संख्या में गिरावट आ रही है. इधर पिछले 24 घंटे में 1965 लोग स्वस्थ हुए. अभी तक कुल 38 लाख 71 हजार 733 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें एक लाख 45 हजार 861 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही एक लाख 28 हजार 376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 750 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सर्वाधिक 220 तो मुजफ्फरपुर में 126 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अररिया जिले में 83, अरवल में 13, औरंगाबाद में 50, बांका में 27, बेगूसराय में 53, भागलपुर में 52, भोजपुर में 19, बक्सर में 29, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 73, गया में 38, गोपालगंज में 40, जमुई में 27, जहानाबाद में 34, कैमूर में नौ, कटिहार में 58, खगड़िया में 30, किशनगंज में 27, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 67, मुंगेर में पांच, नालंदा में 27, नवादा में 25, पूर्णिया में 98, रोहतास में 28, सहरसा में 64, समस्तीपुर में 27, सारण में 54, शेखपुरा में 24, शिवहर में 27, सीतामढ़ी में 31, सीवान में 17, सुपौल में 47, वैशाली में 23 और पश्चिम चंपारण में 58 नये पॉजिटिव पाये गये हैं

बाहरी राज्यों के मरीज भी पाए गए

इसके अलावा अनंतनाग , मुजफ्फरनगर का एक-एक व्यक्ति पूर्वी चंपारण में, गांधीनगर व नोएडा के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में, झारखंड के एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में पलामू के एक का सैंपल गया में जबकि उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति का सैंपल किशनगंज में पॉजिटिव पाया गया.

बिहार में कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से 11 प्रतिशत अधिक : अनुपम

राज्य में कोरोना महामारी से जंग लड़ कर स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार का रिकवरी रेट 88.01 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है. वर्तमान में बिहार में कोरोना के 16,734 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में अभी तक का सबसे ज्यादा एक लाख 50 हजार 483 सेंपल की जांच की गयी है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर कमी हो रही है. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 14 करोड़ 64 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version