COVID-19 Bihar: बिहार में 1% से भी नीचे आयी कोरोना संक्रमण की दर, रिकवरी रेट अब 88.67 प्रतिशत

COVID-19 Bihar पटना: बिहार में रविवार को राज्य में एक लाख 53 हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 1369 यानी 0.89% नये संक्रमित पाये गये. वहीं, रिकवरी रेट और बढ़कर अब 88.67% हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु व तीसरे नंबर पर दिल्ली है. राज्य में अब तक कुल 41 लाख 75 हजार 922 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 49 हजार 27 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमे से अब तक एक लाख 32 हजार 145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1845 संक्रमित ठीक हुए, जबकि तीन की मौत हो गयी. अब तक राज्य में 761 (0.51%) कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2020 6:01 AM

पटना: बिहार में रविवार को राज्य में एक लाख 53 हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 1369 यानी 0.89% नये संक्रमित पाये गये. वहीं, रिकवरी रेट और बढ़कर अब 88.67% हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु व तीसरे नंबर पर दिल्ली है. राज्य में अब तक कुल 41 लाख 75 हजार 922 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 49 हजार 27 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमे से अब तक एक लाख 32 हजार 145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1845 संक्रमित ठीक हुए, जबकि तीन की मौत हो गयी. अब तक राज्य में 761 (0.51%) कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

सर्वाधिक 241 नये केस पटना जिले में

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 241 नये केस पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर में 97, सारण में 72, औरंगाबाद में 63, अररिया में 55, समस्तीपुर में 48, पूर्णिया व सीतामढ़ी में 46-46, मुजफ्फरपुर में 43, नालंदा में 41, पूर्वी चंपारण में 39, बांका में 38, सुपौल में 36, वैशाली में 35, किशनगंज में 34, दरभंगा में 33, लखीसराय में 30, गया में 28, बेगूसराय में 27, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण व सहरसा में 26-26, भोजपुर में 21 संक्रमित मिले.

झारखंड का व्यक्ति भी संक्रमित

मुंगेर व नवादा में 16-16, मधुबनी में 14, जमुई में 13, अरवल में 12, बक्सर व शेखपुरा में 10-10, जहानाबाद व कैमूर में नौ-नौ नये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही बोकारों का एक व्यक्ति कटिहार में और गोड़्डा के एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में पॉजिटिव पाया गया.

एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित युवक की मौत

एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित अरवल के करपी बाजार निवासी 44 वर्षीय युवक की मौत उपचार के दौरान सोमवार को हो गयी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में बीते तीन सितंबर को भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. अस्पताल में संक्रमित 170 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं, अस्पताल में सोमवार को संक्रमित पांच मरीज के ठीक होने के बाद घर भेजा गया, जबकि पांच नये संक्रमित मरीज भर्ती किये गये हैं. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1749 हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि अस्पताल में 37 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version