Coronavirus In Bihar : पटना के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज अगले सप्ताह से, पीएमसीएच में आज से इलाज शुरू

पटना: पटना के निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. सरकार की ओर से शहर के 20 निजी अस्पतालों को फिलहाल कोरोना का इलाज शुरू करने को कहा गया है. इनमें बेली रोड स्थित पारस अस्पताल और पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित रूबन मेमोरियल अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज अगले सप्ताह से शुरू होगा. दोनों ही जगह दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज पूर्व की तरह चलता रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2020 9:17 AM

पटना: पटना के निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. सरकार की ओर से शहर के 20 निजी अस्पतालों को फिलहाल कोरोना का इलाज शुरू करने को कहा गया है. इनमें बेली रोड स्थित पारस अस्पताल और पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित रूबन मेमोरियल अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज अगले सप्ताह से शुरू होगा. दोनों ही जगह दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज पूर्व की तरह चलता रहेगा.

Also Read: Coronavirus In Bihar : कोरोना मरीज का शव लेने से पत्नी ने किया इनकार, स्वीपरों ने किया अंतिम संस्कार…
रूबन मेमोरियल अस्पताल में होंगे 40-45 बेड

रूबन मेमोरियल अस्पताल में संभावना है कि करीब एक सप्ताह में कोरोना का इलाज शुरू हो जायेगा. अस्पताल की मेन बिल्डिंग में इन्हें नहीं रखा जायेगा, बल्कि मेन बिल्डिंग से पूर्व की ओर चार मकान बाद अस्पताल की एक दूसरी बिल्डिंग में इन्हें रखा जायेगा, ताकि दूसरे मरीजों में संक्रमण नहीं फैले. यहां कोरोना मरीजों के 40 से 45 बेड होंगे. मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ सत्यजीत सिंह कहते हैं कि एक सप्ताह में यहां कोरोना का इलाज शुरू हो जायेगा.

पारस अस्पताल में 20 से 25 बेड होंगे

पारस अस्पताल में भी 20 से 25 बेडों पर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जायेगा. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ सैयद आसिफ रहमान कहते हैं कि कोरोना के मरीजों को हम आम मरीजों से दूर रखकर इलाज करेंगे. अभी इसको लेकर तैयारियां हो रही हैं. ताकि, संक्रमण दूसरों में नहीं फैले. दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज भी पहले की तरह ही होता रहेगा.

पीएमसीएच : आज से भर्ती होने लगेंगे कोरोना मरीज

पीएमसीएच में अब बुधवार से कोरोना पाॅजिटिव मरीज भर्ती किये जायेंगे. इससे पहले पीएमसीएच प्रशासन ने मंगलवार से ही यहां कोविड मरीजों के भर्ती होने की बात कही थी. लेकिन, तैयारियां पूरी नहीं होने से यह नहीं हो पाया. अब कहा जा रहा है कि बुधवार से मरीजों को भर्ती किया जानेे लगेगा. जानकारी के मुताबिक हर बेड पर आॅक्सीजन की सुविधा रहेगी. पाइप लाइन के जरिये आॅक्सीजन बेडो तक पहुंचाया जायेगा. वहीं, वेंटीलेटर की भी सुविधा रहेगी. ताकि, गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सके.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version