कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सहित पूरे देश में लोग सतर्कता बरत रहे हैं. बिहार में सरकार ने संक्रमण के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरों ने लोगों के बीच एक भय का माहौल पैदा कर दिया है. ऐसी जानकारी भी जमकर शेयर होने लगी कि मुर्गा, मटन, मछली व अंडे के खाने से कोरोना संक्रमण का खतरा होता है. जिसके बाद लोगों की थाली से मांस-मछली गायब दिखने लगे. अब बिहार सरकार ने यह जानाकरी शेयर की है कि ये जानकारी भ्रम फैला रही है. मांस-मछली और अंडा के सेवन से कोरोना के होने के मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं.
IPRD BIHAR के ट्वीटर हैंडल पर जारी की गई जानकारी के अनुसार, सरकार का यह मानना है कि मटन, चिकन, अण्डा और मछली खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है. मुर्गी, मांस, मछली व अंडा खाने से कोरोना वायरस संक्रमण का अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं यह भी सलाह दी गई है कि कोई भी मांस खाने से पहले उसे अच्छी तरह पका लें.
भ्रांतियों से सावधान
मटन, चिकन, अण्डा और मछली खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है।#BiharAnimalAndHusbandaryDept pic.twitter.com/Lv2C4huZhs— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) May 15, 2021
वहीं सोशल मीडिया में चलने वाले भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है. गौरतलब है कि कोरोनाकाल में बिहार में मछली कारोबार में आधे से भी कम हो गया है. इसकी वजह से मछली कारोबारियों के रोजी-रोटी पर भी असर पड़ना शुरु हो गया है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अंडा, मांस, मछली के वाहनों के आवागमन पर छूट दी है. हैचरी में उत्पादित चूजों और अंडों का राज्य के अंदर और दूसरे राज्य में लाना-ले जाना जारी रहेगा.
Also Read: बिहार में कोरोना संकट के बीच अब बाढ़ को लेकर चिंता, 26 जिलों में अलर्ट, इंतजाम में जुटा प्रशासन
POSTED BY: Thakur Shaktilochan