Coronavirus In Patna: राजधानी पटना में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, मिले 240 नये पॉजिटिव मरीज

पटना में शनिवार को कोरोना के 240 नये केस(Corona Cases In Patna) सामने आये हैं. इन नये केसों के बाद जिले में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 44,834 हो गयी है. वहीं तेजी से पुराने मरीज ठीक भी हाे रहे हैं. जिले में अब तक कुल 42,417 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 340 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2077 है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 8:37 AM

पटना में शनिवार को कोरोना के 240 नये केस(Corona Cases In Patna) सामने आये हैं. इन नये केसों के बाद जिले में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 44,834 हो गयी है. वहीं तेजी से पुराने मरीज ठीक भी हाे रहे हैं. जिले में अब तक कुल 42,417 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 340 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2077 है.

पीएमसीएच में मिले 24 पॉजिटिव

पीएमसीएच में शनिवार को 1090 सैंपलों की आरटीपीसीआर विधि से कोरोना जांच की गयी. इसमें से 23 पॉजिटिव पाये गये. इनमें 16 पीएमसीएच के, छह सुपौल के, एक मुंगेर के मरीज के सैंपल थे. दूसरी ओर यहां रैपिड एंटीजन किट से 155 सैंपलों की जांच की गयी इसमें से एक पॉजिटिव पाया गया. यहां के कोविड वार्ड में शनिवार को 21 मरीज भर्ती थे.

पटना एम्स में शनिवार को दो लोगों की मौत

पटना एम्स में शनिवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बाढ़ के 52 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता जबकि महेंद्रु के 73 वर्षीय शमीम अहमद की मौत हो गयी.

Also Read: बिहार में कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग तेज, ऑनलाइन क्लास का विकल्प फेल होने से घटी बिहार की सफलता दर
आइसोलेशन वार्ड में 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें शेखपुरा, पटना, गोपालगंज, जहानाबाद, सीवान, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, वैशाली के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version