पटना. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में उनके पारिवारिक सदस्यों को 24 घंटे फोन से जानकारी मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पाटलिपुत्र खेल मैदान, एम्स और आइजीआइएमएस अस्पताल में टेलीफोन इंटरकॉम सुविधा शुरू करने और मरीजों के पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्टाफ तैनात करने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में मंगलवार को सिविल सर्जन पटना कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग से चिट्ठी मिली है. इस बारे में सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी ने बताया कि अब सभी कोविड अस्पतालों में बातचीत के लिए इंटरकॉम लगाये जायेंगे.
Also Read: बिहार में 5 साल से कम आयु के 42 प्रतिशत बच्चे नाटापन के शिकार, यूनीसेफ विशेषज्ञ ने बताए ये कारण…
पटना: कोरोना को परास्त करने वाले छह और संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मंगलवार को घर भेजे गये. इन मरीजों को अस्पताल में 10 दिन आइसोलेशन में रख उपचार किया गया. घर भेजे गये मरीजों को हिदायत दी गयी है कि घर में ही 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहेंगे. इस तरह से अस्पताल से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1426 हो गयी है. वहीं, कंगन घाट पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित दो मरीजों को मंगलवार को घर भेजा गया है. यहां पर 75 मरीजों का इलाज हो रहा है. श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल की प्रभारी अधीक्षक डॉ मणिदीपा मजूमदार ने बताया कि भर्ती मरीजों में ज्यादातर सीआरपीएफ व पुलिस के लगभग 50 जवान हैं. इनमें 20 को यहां से डिस्चार्ज किया गया है.
पटना सिटी. एनएमसीएच में मंगलवार को संक्रमित आठ नये मरीजों को भर्ती किया गया. अस्पताल में 74 कोरोना मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि 178 मरीजों की जांच हुई. इसमें 42 की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. अब तक अस्पताल में 4314 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है. वहीं 3538 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 1426 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. कोरोना पीड़ित 28 मरीज आइसीयू में, वेंटिलेटर पर दो व ऑक्सीजन पर 52 संक्रमित मरीज हैं.
पटना सिटी. एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में मंगलवार को 107 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये. इसमें विभाग में हुई जांच में आठ संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भी कोरोना जांच के लिए मंगलवार को 111 मरीजों का सैंपल संग्रह करा जांच की गयी. जांच में नौ मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya