Coronavirus : SSC ने कई भर्ती परीक्षाओं की मेडिकल परीक्षा स्थगित की
कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कई भर्ती परीक्षाओं की मेडिकल परीक्षाओं को प्रभावित करने का निर्णय लिया है. आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर यह फैसला किया गया है
पटना : कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कई भर्ती परीक्षाओं की मेडिकल परीक्षाओं को प्रभावित करने का निर्णय लिया है. आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर यह फैसला किया गया है. एसएससी की ओर से जो मेडिकल परीक्षाएं आरक्षित की गयी हैं, उनमें सीएपीएफ की कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की सब इंस्पेक्टर, बीएसएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की परीक्षाएं शामिल हैं.
सीएपीएफ में कांस्टेबल जीडी, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल परीक्षा 2018 में राइफलमैन जीडी परीक्षा 26 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होनी थी. आयोग की ओर से इसके साथ ही 23 से 30 मार्च के बीच होने वाली दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर, एसएफएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के बचे अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.
एसएससी इससे पहले भी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2019 शुरू होने के बाद विज्ञापन कर चुका है, जबकि आयोग ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 को भी स्थगित कर दिया है. आयोग की ओर से अब इन परीक्षाओं की नयी तिथियों कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद ही घोषित की जायेगी.