Loading election data...

Coronavirus Lockdown : बिहार में बैंक की शाखाएं पूर्व की तरह ग्राहकों को देगी अपनी सेवाएं : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि राज्य में कार्यरत बैंक की सभी शाखाएं लाॅकडाउन से पूर्व की तरह यथावत ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगी. बिहार के कुछ जिलों में गलतफहमी के कारण बैंक शाखाओं को सप्ताह में दो दिन बंद करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर ले लिया गया था, साथ ही बैंकों ने पूरे राज्य में बैंकिंग अवधि 10 से 02 बजे तक सीमित कर दिया था.

By Samir Kumar | March 28, 2020 6:47 PM
an image

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि राज्य में कार्यरत बैंक की सभी शाखाएं लाॅकडाउन से पूर्व की तरह यथावत ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगी. बिहार के कुछ जिलों में गलतफहमी के कारण बैंक शाखाओं को सप्ताह में दो दिन बंद करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर ले लिया गया था, साथ ही बैंकों ने पूरे राज्य में बैंकिंग अवधि 10 से 02 बजे तक सीमित कर दिया था. बैंक प्रबंधन से कहा गया है कि सभी शाखाएं यथावत अपनी सेवा सप्ताह के सभी कार्य दिवस में 10 से 04 बजे तक जारी रखें.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इसके अलावा 17 हजार बैंक मित्रों के जरिए सभी ग्राहक सेवा केंद्र भी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे, क्योंकि बैंकिंग सेवाओं को लाॅकडाउन में मुक्त रखा गया है. आने वाले दिनों में बैंकों के जरिये ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज की अरबों की राशि डीबीटी के जरिये लाभार्थियों के खाते में भेजी जानी है.

सुशील मोदी ने कहा कि बैंकों ने आश्वस्त किया है कि उनकी शाखाओं और एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं है. बैंक नकद जमा, निकासी, चेक क्लीयरेंस व रैमिंटेंस आदि कार्य पूर्ववत करते रहेंगे. ग्राहकों से आग्रह है कि वे अत्यधिक आवश्यकता की स्थिति में ही बैंक की शाखाओं में जाएं और यथासंभव मोबाइल, इंटरनेट व आॅनलाइन बैंकिंग, डिजिटल माध्यम तथा एटीएम का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.

Exit mobile version