पटना : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है. बता दे कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. दरअसल, राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 86 और पटना जिले की संख्या कुल सात हो गयी है. महिला एम्स पटना में भर्ती है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय उसको दो दिनों से बुखार, बदन में दर्द और सीने में तकलीफ की शिकायत थी. एम्स पटना द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है.
Also Read: Lockdown 2.0 News Update : कोरोना की लड़ाई में बिहार की पहल का दूसरे राज्य कर रहे अनुसरण : सुशील मोदी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला का पति एटीएम की गाड़ी चलाता है. उसको दो बच्चे हैं जिसमें पहले की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र पांच साल है. पति पिछले 22 मार्च के बाद कहीं बाहर नहीं गया है. साथ ही संक्रमित महिला का किसी पॉजिटिव केस के संपर्क होने की भी सूचना नहीं है.
Also Read: COVID-19 : इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा से कोरोना को मात दे रहे ग्रामीण, आप भी जानें बनाने की विधि
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नये रोगियों में से एक व्यक्ति (17 साल) नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है. इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आयी. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है.
Also Read: Lockdown 2.0 : लोगों को घर पर रखने के लिए बिहार पर्यावरण विभाग ने शुरू की ‘ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता’, जवाब देकर जीतें इनाम
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार में कोरोना संक्रमण के सीवान में अब तक सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगूसराय 9, नालंदा में 7, पटना में 6, गया में 5, गोपालगंज एवं नवादा में 3-3, बक्सर में 2, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में 1-1 मामला सामने आया है. बिहार में अब तक 9, 543 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 37 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं.