Coronavirus in Bihar: पटना एम्स में कोरोना से डॉक्टर की मौत
Coronavirus in Bihar पटना एम्स में साेमवार को गया के एक 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गयी. बिहार में कोरोना से किसी डॉक्टर की यह पहली मौत है.
पटना : पटना एम्स में साेमवार को गया के एक 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गयी. बिहार में कोरोना से किसी डॉक्टर की यह पहली मौत है. वह शहर के नयी गोदाम में निजी क्लिनिक चलाते थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉक्टर किसी परिजन को लाने कोटा गये थे. वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. दो जुलाई को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गया के डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हुई. इनमें एक खगड़िया के 65 वर्षीय व एक छपरा के 61 वर्षीय व्यक्ति है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती औरंगाबाद की एक 55 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. उसका शव कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक सुरक्षित रखा गया है.
पटना में मिले 228 कोरोना पाॅजिटिव मरीज
पटना में सोमवार को 228 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक इसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान है. पटना में मौजूद विभिन्न बैरकों से इनके सैंपल लिये गये थे. इनमें से सोमवार को जब रिपोर्ट आयी तो सीएम सिक्यूरिटी में तैनात, राजभवन की सिक्यूरिटी में तैनात बीएमपी के जवानों समेत कई अन्य जगहों पर तैनात जवानों के पाॅजिटिव आने की सूचना है. इसके साथ ही एसके पुरी, भूतनाथ रोड, बायपास इलाके, पटना सिटी, कंकड़बाग, दानापुर, मसौढ़ी समेत जिले के विभिन्न हिस्सों से कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक पटना में मरीजों की संख्या 2073 ही है जिसमें से 1167 ठीक हो चुके हैं, 888 एक्टिव केस हैं.
एनएमसीएच में विभागाध्यक्ष व जूनियर डॉक्टर समेत 15 संक्रमित
एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टर जिसमें पीजी व मेडिको के स्टूडेंट, विभाग के विभागाध्यक्ष, नर्स समेत 15 में बीमारी की पुष्टि हुई है. कॉलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि पीजी की एक महिला डॉक्टर, दो जूनियर डॉक्टर, तीन नर्स समेत पंद्रह लोग संक्रमित है. अस्पताल कर्मी, नर्स व डॉक्टर में बीमारी की पुष्टि हुई है.