Coronavirus Latest News Updates : बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 हुई, 415 मामले मिले निगेटिव

बिहार राज्य में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. आरएमआरआई में पटना के 20 साल के एक युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आरएमआरआइ के निदेशक डाॅ. पीके दास ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है.

By Samir Kumar | March 26, 2020 7:20 PM
an image

पटना : बिहार राज्य में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. आरएमआरआई में पटना के 20 साल के एक युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आरएमआरआइ के निदेशक डाॅ. पीके दास ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है.

आरएमआरआइ के निदेशक डाॅ. पीके दास ने बताया कि गुरुवार को कुल 45 सेंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें एक पॉजिटिव पाया गया, जबकि बाकी अन्य रिपोर्ट निगेटिव मिले. पटना, एम्स ने गुरुवार की शाम पांच बजे बुलेटिन जारी कर कहा कि यहां पिछले 24 घंटे में एक भी पॉजिटिव मामले नहीं पाये गये. एम्स नोडल अाफिसर नीरज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की जांच हुई, जिसमें एक भी पाजिटिव नहीं पाया गया.

(कोविड-19) की आशंका को लेकर नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों द्वारा कुल 415 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जांच के लिए भेजे गये कुल 415 सैंपलों में फिलहाल 45 सैंपल के रिपोर्ट अभी नहीं मिला है जबकि तीन सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया है.

निगरानी में रखे गये हैं 1456 लोग

अररिया (दो)

सीतामढ़ी (सात)

भागलपुर (109)

सुपौल (तीन)

मधुबनी (94)

मधेपुरा (नौ)

भोजपुर (34)

गया (66)

सीवान (159)

गोपालगंज (215)

पटना (100)

पूर्वी चंपारण (70)

पश्चिम चंपारण (74)

किशनगंज (19)

मुजफ्फरपुर (173)

रोहतास (10)

समस्तीपुर (88)

वैशाली (छह)

दरभंगा (28)

पूर्णिया (एक)

कटिहार (तीन)

नवादा (नौ)

बेगूसराय (सात)

नालंदा (88)

बक्सर (चार)

मुंगेर (18)

अरवल ( एक)

जहानाबाद (19)

कैमूर (12)

बांका( चार)

लखीसराय (एक)

शिवहर (दो)

सहरसा (पांच)

– निगरानी की 14 दिनों की अवधि को 210 लोगों ने किया पूरा

– ट्रांजिट प्वाइंट पर स्क्रिनिंग किये गये यात्रियों की संख्या- 3,91,613

Exit mobile version