Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हुई, अब तक 56 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 81, नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगूसराय में नौ, गया में छह, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में पांच-पांच, अरवल में चार, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.

By Rajat Kumar | April 28, 2020 5:18 AM

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 81, नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगूसराय में नौ, गया में छह, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में पांच-पांच, अरवल में चार, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.

लाइव अपडेट

मुंगेर बढ़ाये जा रहे आइसोलेशन व क्वारेंटिन वार्ड

बिहार के मुंगेर जिला का जमालपुर शहर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिला प्रशासन ने कुल 12 स्थानों पर क्वारेंटिन सेंटर बनाये हैं. जहां पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. जबकि, पॉजिटिव मरीजों के साथ संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के कई नये स्थानों को क्वारेंटिन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है. पॉजिटिव मरीजों को जमालपुर के रेलवे हॉस्पीटल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां मेडिकल टीम द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार किया जा रहा है.

आइजीआइएमएस के आइसोलेशन वार्ड, डायलिसिस रूम समेत कई वार्ड सील

बिहार की राजधानी पटना के आइजीआइएमएस के आइसोलेशन वार्ड, डायलिसिस रूम समेत कई वार्ड को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक 72 घंटों तक इसे सील रखा जायेगा. इसके बाद इसका कल्चर टेस्ट होगा. सब कुछ ठीक रहने के बाद ही इसे दुबारा मरीजों के लिए खोला जायेगा. सील किये गये वार्डो में भर्ती मरीजों को अन्य वार्डो में भेज दिया गया है. शुक्रवार को यहां पूर्व से भर्ती तीन मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

कैमूर और मधुबनी में महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव

पटना पुलिस के किसी भी कार्यालय, पुलिस लाइन अथवा थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये मेडिकल प्रॉटोकाल को सख्ती से लागू होने के कारण सभी का टेस्ट कराया जा रहा है. इसमें कैमूर में एक महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके संपर्क में भोजपुर पुलिस लाइन के बैरक में रहने वाली दो महिला सिपाही भी आयी थीं. भोजपुर की इन दोनों महिला सिपाहियों को क्वारेंटीन करा दिया गया है. कोरोना टेस्ट के लिये एनएमसीएच पटना में सेंपल भेजा गया है.

दरभंगा में पहला मिला कोरोना पॉजिटिव

बिहार के दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिला है. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्बुलेंस के सहारे दिल्ली से बिहार के दरभंगा पहुंचा था. 22 अप्रैल की रात को दरभंगा अपने घर पहुंचा था, डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में युवक का इलाज चल रहा है. युवक के परिवार के सभी सदस्यों को कोरेंटाइन कर दिया गया है.

बिहार के सारण में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

बिहार के सारण में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. सारण से कुल 433 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. इनमें से 408 की जांच रिपोर्ट मिल गयी है, जिनमें तीन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं 305 लोगों के सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव मिले है. ऐसी स्थिति में अभी भी सारण जिले के 125 संदिग्धों के सैंपल जांच कर रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है.

बिहार में आज 30 मिले नये कोरोना 

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस की पहली जांच रिपोर्ट में 13 नए कोरोना मरीज मिले है. जो सभी मुंगेर जिले के हैं. वहीं, इसके बाद दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमें नौ मुंगेर के पांच मधुबनी के और तीन लखीसराय के मरीज शामिल है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या राज्य में अब 321 पहुंच गई है. इससे पहले रविवार की आयी अंतिम जांच रिपोर्ट में एक दिन में 26 नए मरीज मिले थे.

मधुबनी में पांच लोग हुये कोरोना पॉजिटिव

बिहार में बहुत तेजी के साथ कोरोना अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है. इसके साथ ही मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है.

बिहार में 307 लोग हुये कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अबतक कुल 307 लोग कोरोना से संक्रमित हुये है. बिहार में आज 30 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है. बिहार के में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं. पिछले तीन दिनों में मुंगेर के जमालपुर में सबसे अधिक मामले सामने आये है.

कोरोना से देश भर में 872 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27892 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस वायरस से 6184 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं.

बिहार में अब तक कुल 3 लाख 94 घरो‍ं का हुआ सर्वे 

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी है कि अब तक बिहार के 38 जिलों में 3 लाख 94 हजार घरों में का सर्वे किया जा चुका है. वही अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं.

विश्व भर में दो लाख से अधिक मौत

कोरोनावायरस के कारण विश्व भर में दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अब तक दो लाख तीन हजार लोग इस संक्रमण से मारे जा चुके हैं, जबकि 29 लाख लोग अब भी इस वायरस के चपेट में है.

हैलो सर, आज मेरी बेटी का बर्थडे है, केक के लिए रो रही है...और फिर केक लेकर घर पहुंचे पुलिस अंकल

मुंगेर में मरीजों की संख्या हुई 81

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है. बिहार के में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं. पिछले तीन दिनों में मुंगेर के जमालपुर में 47 मामले सामने आये हैं, जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है.

बिहार : कोरोना से जंग में डॉक्टरों की मदद करेंगे रोबोट, मरीजों की करेंगे देख-भाल

बिहार में मिले 13 और मरीज 

बिहार में सोमवार को कोरोना के 13 और नये मामले मिले हैं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. सोमवार को मिले मरीजों में 8 महिलाएं और 5 पुरूष हैं. ये सभी मरीज मुंगेर में मिले हैं. इस बात की जानकारी राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने दी

लॉकडाउन पर पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात 

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह संवाद इन संकेतों के बीच होगा कि यह लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है

ठीक होकर 56 लौटे घर

बिहार में अभी तक कुल 56 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अभी तक 220 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं जबिक पिछले चार दिनों में 134 कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. स्वस्थ होकर घर लौटनेवालों में 34 लोग नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एक एम्स पटना,सात जेएलएनएमसीएच,भागलपुर, दो एएनएमसीएच,गया, दो लोग सदर अस्पताल,गोपालगंज से, एक सदर अस्पताल ,छपरा से, सीवान अस्पताल से सात और नवादा सदर अस्पताल से दो लोग शामिल हैं

बिहार के 22 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य मुंगेर जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 68 मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 277 हो गयी है. बिहार का मुंगेर जिला में राज्य का वुहान बनता जा रहा है, यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना ने राज्य एक और जिला जहानाबाद को अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद बिहार के 22 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है .

एक सप्‍ताह के अंदर आठ नए जिलों में फैला कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में एक सप्ताह के अंदर तेजी से कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. एक सप्ताह पहले तक बिहार के 13 जिलों में ही सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. 13 जिलों में 86 मरीज ही इसकी चपेट में थे, लेकिन बीते एक सप्‍ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, इसके साथ ही आठ नए जिलों में भी कोरोना का प्रसार हो गया. वर्तमन में राज्‍य के 38 में से 22 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं.

चार दिन में मिले 134 मरीज

बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्‍फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं 26 अप्रैल को 26 मरीज मिले हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार स्थिति 

मुंगेर- 81

नालंदा - 34

सीवान - 30

पटना - 33

बेगूसराय- 9

बक्सर - 25

भागलपुर - 5

गया - 6

गोपालगंज - 12

नवादा - 3

रोहतास - 15

सारण - 3

लखीसराय - 1

वैशाली - 1

भोजपुर - 2

पूर्वी चंपारण - 5

बांका - 2

कैमूर - 14

औरंगाबाद - 2

मधेपुरा - 2

अरवल - 4

राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 290 है

Next Article

Exit mobile version