Coronavirus Update Bihar : बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन की बढ़ी बेचैनी, जिले की सभी सीमाएं सील

बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो और मुंगेर से 9 नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है. कोरोना महामारी की चपेट में बक्सर और मुंगेर से कुल 11 नये मरीज मिलने के बाद से आमलोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए चुनौती बढ़ गयी है. वहीं, कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.

By Rajat Kumar | April 18, 2020 5:16 AM

मुख्य बातें

बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो और मुंगेर से 9 नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है. कोरोना महामारी की चपेट में बक्सर और मुंगेर से कुल 11 नये मरीज मिलने के बाद से आमलोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए चुनौती बढ़ गयी है. वहीं, कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लाइव अपडेट

कहलगांव में कोरोना संदिग्ध युवक की मौत

बिहार के कहलगांव में एक मोहल्ले मे 35 वर्षीय युवक की  इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना गत गुरुवार की है. मृतक कुछ दिनो से घर पर ही बीमार था. शहर के निजी क्लीनिक मे उसका इलाज इलाज चल रहा था. इधर युवक के फेफड़े मे श्वास संबंधी समस्या बढने पर परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन मे एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने उसकी जांच कर कोरोना संदिग्ध -कोवीड-19 के तौर पर उसे देर शाम मायागंज रेफर कर दिया. इस बीच अस्पताल पहुंचने पर युवक ने दम तोड दिया. परिजन द्वारा मृतक के शव को कहलगांव लाकर शुक्रवार सुबह उसका दाह संस्कार कर दिया गया. इस बीच घटना की सूचना पाकर एसडीएम सुजय कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार सौरभ, अनुमंडल अस्पताल के डीएस डा. लखन मुर्मू दोपहर मे  मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे मे जानकारी ली.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने गर्म सड़क पर लेटाकर चलाया

बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस सख्ती से पेस आ रही है. गोपालगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूमने निकले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीके आजमा रही है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी है. पुलिस चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लें और अपने घरों में रहे लेकिन उसके बावजूद सड़क पर लोग घूमने निकल रहे हैं. इसी दौरान आज ट्रक ड्राइवर, कार चालक और बाइक से निकले लोग घूमते दिखे तो पुलिस ने उठक-बैठक कराने के साथ उन्हें कड़ी धूप में सड़क पर मगरमच्छ बनाया. ट्रक ड्राइवर गर्म सड़क पर लेटकर मगरमच्छ की तरह तैरता नजर आया. पुलिस बीच-बीच में डंडे भी चलती रही. यह तस्वीर गोपालगंज शहर के आंबेडकर चौक का है. यहां पुलिस ने आज किसी को उठक बैठक तो किसी को मुर्गा बनाकर चेतावनी देकर घर भेजा. लॉकडाउन अवधि तक घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी. पुलिस ने बेवजह घूमने पर 52 वाहनों के चालान किये. हालांकि ट्रक चालक इमरजेंसी सेवा में थे या नहीं, इसकी जानकारी देने से पुलिस कतराती रही.

भारत में घुसपैठ करते निजामुद्दीन मरकज के जमाती मौलाना बॉर्डर पर धराया

सीतामढ़ी सीमा पार नेपाल से बैरगनिया नगर पंचायत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे निजामुद्दीन मरकज के एक जमाती मौलाना को बॉर्डर पर तैनात नेपाली पुलिस ने पकड़ कर नेपाल के लौकाहा विद्यालय स्थित क्वारेंटिन सेंटर में क्वारेंटिन किया है. सीमा से सटे गौर नगरपालिका वार्ड चार टिकुलिया के वार्ड पार्षद भुवनेश्वर शाही ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में गांव के रोड पर बैठे करीब 65 वर्षीय वृद्ध से पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल के रौतहट जिले के राजपुर नगरपालिका वार्ड तीन का रहने वाला है. बताया कि तीन दिन पहले वह दिल्ली से यूपी ट्रक से आया था फिर वहां से पैदल नेपाल आ गया. वह दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में भी भाग लिया था.

बक्सर में बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन की बढ़ी बेचैनी

बिहार के बक्सर जिले में बिना लक्षण के कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद पूरा प्रशासन विभाग हाई अलर्ट हो गया. विभाग कोरोना को लेकर पूरे जिले को भी सील कर दिया है. वही शुक्रवार को मरीज मिलने के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया. साथ ही अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है. एसपी के निर्देश मिल लेते ही पूरे जिले कि पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पूरे जिले में सघन वाहन जांच शुरू कर दिया गया है. अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दिया गया है. एसपी ने जिले के सभी सीमाओं को भी सील कर दिया है. साथ ही आने जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दिया है. वही पूरे जिले में गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि दो कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं, पूरे जिले की सीमाएं सील कर दी गई है.

नेपाल और दिल्ली से आये मजदूरों को भेजा गया क्वारेंटिन सेंटर

नेपाल और दिल्ली से पैदल चलकर सीवान के बड़हरिया प्रखंड की बालापुर पंचायत आये मजदूरों को उच्च मध्य विद्यालय बालापुर में बने क्वारंटिन सेंटर में भर्ती किया गया. मालूम हो कि इन चार मजदूरों में तीन मजदूर नेपाल और एक मजदूर दिल्ली से चल कर बालापुर अपने घर आ रहे थे. उन्हें रोक कर सीधे क्वारेंटिन सेंटर पहुंचाया गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शंभू शर्मा ने बीडीओ अशोक कुमार को सूचित कर दिया है. बीडीओ के निर्देश पर डॉ अशरफ अली और डॉ इरशाद अहमद ने बालापुर क्वारेंटिन सेंटर पहुंच कर चारों मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की और चारों मजदूरों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया. डॉ अशरफ अली ने बताया कि चारों मजदूर बिल्कुल स्वस्थ हैं. इनमें खांसी, सर्दी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ सहित कोरोना के कोई अन्य लक्षण नहीं पाये गये. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड में जो भी बाहर से आ रहे हैं. उस पर प्रशासन की पैनी नजर है. बाहर से आने वालों को सीधे क्वारंटिन सेंटर रखा जायेगा.

डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू

कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य के चार हॉटस्पॉट जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा के आठ हजार गांवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा जिन इलाकों में कोरोना संकमण के मरीज पाये गये हैं, उस प्रखंड और वार्ड तथा उससे सटलाकों की भी सघन जांच शुरू हुइ है. स्क्रीनिंग का काम पल्स पोलियों की तर्ज पर चलाया जा रहा है. इन जिलों में विदेशों से आये और कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद तीन किलोमीटर की परिधि में सभी गांव और घरों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की खोज आरंभ की गयी है.

बिहार में 4706 लोगों होम क्वारेंटिन

बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 मामले सामने आ गये है. अब तक देश के अन्य राज्यों से बिहार में 5333 लोग आये हैं. वहीं 4706 लोगों को होम क्वारंटिन में रखा गाया है. राज्य के 795 गांवों में 45 कोरोना के लिये 45 कैम्प बनाये गये है.

बिहार में अब तक 9486 सैंपलों की हुई जांच 

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है. राज्य में अब तक 9486 सैंपलों की जांच हो चुकी है, वहीं 510 सैंपलों के रिपोर्ट का इंतजार है. वही पिछले 24 घंटे में बिहार में 11 कोरोना मरीज मिले हैं. राज्य में जो जिलें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें- सीवान, बेगूसराय और मूंगेर प्रमुख हैं. इन तीन जिलों में अब तक 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

बनेंगे नये राशन कार्ड 

पिछले समय में प्रदेश भर में राशन कार्ड बनाने के लिए आये आवेदनों में से अस्वीकृत 29.72 लाख आवेदनों में से 8.57 लाख आवेदन पात्र पाये गये हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इनके राशन कार्ड बनाये जाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा 15 लाख नये आवेदन और बनाये जाने हैं. इस तरह खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को कुल 23 लाख से अधिक राशन कार्ड और बनाने हैं.

पीएमसीएच से भागे कैदी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से भागे दोनों कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी. रिपोर्ट निगेटिव है यानी उनमें कोरोना नहीं है. कोरोना आइसोलेशन वार्ड से भर्ती मरीजों के भागने की यह पहली घटना थी. वहीं गुरुवार को कोरोना के सात नये संदिग्ध मरीज पीएमसीएच में भर्ती हुए. इसके बाद यहां भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. इन सातों का सैंपल लेकर जांच के लिए पीएमसीएच माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब में भेजा गया है. इनकी रिपोर्ट उम्मीद है कि आज शाम तक आ जायेगी.

लॉकडाउन का उल्लंघन पर 84 गिरफ्तार

पटना़ लॉक डाउन टू में पुलिस की कार्रवाई सख्त होती जा रही है. गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को इसके उल्लंघन करने पर राज्यभर में 45 मामले दर्ज किए गये. 84 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल गिरफ्तारी का आंकड़ा 11 को पार कर गया है. 1227 वाहन जब्त कर 31 लाख 89 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बुधवार को 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 55 लाख 76 हजार 450 रुपये का जुर्माना वसूला था. 60 एफआइआर हुई. 2267 वाहन भी जब्त किये गये.

जेल से अब तक दो हजार कैदियों को शिफ्ट किया

कारागारों में किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले इससे बचाव के लिये कैदियों की शिफ्टिंग पूरी कर की गई है. अब तक 9 जेल से 2000 कैदी विभिन्न जेलों में भेजे गये हैं. कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई दिनों से कैदियों की भीड़ को कम करने का सिलसिला शुरू हुआ था.

मुख्यमंत्री ने कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों को दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले आठ लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसमें रोहित कुमार शर्मा, डिम्पल कुमार, अनिशा खातुन, रजिया परवीन, गुड्डू सिद्दीकी, रोहाना खातुन, शिवा खातुन और अतर हुसैन शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इनके ठीक होने से बल मिला है. उन्होंने इन सभी आठ लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. इससे पहले 29 लोग अर्थात अब तक 37 लोग कोरोना को हराकर एवं स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना में ड्यूटी दे रही पुलिस और संक्रमण की जांच करने जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला नहीं करे़ यदि कोई हमला करेगा तो उसे जेल में सड़ा देंगे़ उन्होंने यहां तक कहा कि वह किसी भी दल या पार्टी से जुड़ा हो, बच नहीं पायेगा़ औरंगाबाद में हुई घटना में पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि हमला करने वाले पर केस दर्ज कर गुंडा एक्ट लगाया है़ पांडेय ने कहा कि आमलोग अज्ञानता के वजह से इस तरह का कार्य कर रहे है़ इस महामारी से जुड़े लोगों पर कोई भी व्यक्ति अगर हमला करता है तो पुलिस उसे छोड़ेगी नही. औरंगाबाद घटना निंदनीय है विदित रहे कि बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की टीम औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव गयी थी. इस पर लोगों ने हमला कर दिया था़ बचाव में पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी घायल कर दिया था.

आइसोलेशन वार्ड में 12 संदिग्ध व छह मरीजों का उपचार

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध व चार कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है. संदिग्ध हुए भर्ती मरीजों में चार महिलाएं भी हैं. इनके सैंपल को जांच के लिए अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में भेजा गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोरोना पीड़ित व संदिग्ध वर्तमान में 15 मरीज है. वर्तमान में जिन चार मरीजों को भर्ती किया गया है, उनमें पटना के फुलवारीशरीफ के 60 वर्षीय व मुंगेर के 60 वर्षीय एक वृद्ध, नालंदा की 35 व 25 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, बीमारी की चपेट में आये नालंदा के एक युवक व वृद्ध का उपचार पहले से चल रहा है. इस प्रकार चार मरीज नालंदा के हैं. अधीक्षक ने बताया कि 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

कोरोना वायरस पॉजिटिव के साथ विमान से आये 69 लोग

नालंदा के बिहारशरीफ निवासी कोरोना वायरस पीड़ित के साथ विमान से पटना जिले के अलावा अन्य जिलों के 69 यात्री दिल्ली से पटना आये थे. सभी 22 मार्च को विमान संख्या 6इ-738 से पटना पहुंचे थे. कोरोना पीड़ित की सीट का नंबर 20 डी था. कोरोना पीड़ित के साथ आने के कारण सभी अब संदिग्ध की सूची में शामिल हो गये हैं. ये सभी बिहार के अलग-अलग 19 जिलों के रहने वाले हैं. पटना जिला के तमाम लोगों की पहचान कर उनकी जांच करायी जा रही है.

वैशाली के कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बना दी लंबी चेन

वैशाली के राघोपुर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. उसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के बाद यह जानकारी मिली कि वह पटना जिला में दो हॉस्पिटल के कर्मियों, गाड़ी चालक, परिजन व अन्य को मिला कर करीब 100 लोगों के संपर्क में आया था. उन सभी की लिस्ट जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. जानकारी के अनुसार खुसरूपुर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल के 15, दो जांच केंद्रों के 30 और सकलदीप पॉपुलर हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के 22 , परिजन व अन्य 35 लोगों की लिस्ट बनायी गयी है. इनका सैंपल ले लिया गया है और उन सभी को क्वारेंटिन करा दिया गया है.

छह माह की बच्ची भी हुई संक्रमित

बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 83 हो गई है. गुरुवार को मुंगेर के एक परिवार के नौ सदस्‍यों तथा बक्‍सर के एक युवक व एक वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया है. 11 नए मरीजों में दो बक्सर जिले के रहने वाले हैं. एक मरीज की उम्र 67 और दूसरे की 37 साल है. बाकी के नौ नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, इनमें चार महिलाएं शामिल हैं. इन मरीजों में छह माह और दो साल की बच्चियां भी शामिल हैं. राज्‍य के कई इलाकों में मरीजों की बढ़ती संख्‍या चिंता का सबब भी बनी है.

Next Article

Exit mobile version