Coronavirus Update Bihar : बिहार मे‍ं एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 86

बिहार में शुक्रवार को वैशाली के एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई.बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 85 हो गई है. इस बीच, कोरोना पॉजिटिव वैशाली के युवक का इलाज करने वाले पटना के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 10 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.

By Rajat Kumar | April 19, 2020 4:54 AM

मुख्य बातें

बिहार में शुक्रवार को वैशाली के एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई.बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 85 हो गई है. इस बीच, कोरोना पॉजिटिव वैशाली के युवक का इलाज करने वाले पटना के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 10 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लाइव अपडेट

लॉक डाउन बढ़ा तो कक्षा एक से आठ तक की किताबों की करायी जायेगी होम डिलवरी

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस समय देश की सभी व्यवस्थाएं बंद है. लॉक डाउन के चलते प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा बुरी तरह लड़खड़ाई हुई है़ चूंकि सरकारी स्कूलों की प्राथमिक और मध्य कक्षाओं के बच्चों की ऑन लाइन शिक्षा सहज नहीं है़ ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय किताबों की होम डिलीवरी करा सकता है़ वह इसके लिए मेकेनिज्म बनाने पर काम कर रहा है़ हालांकि यह तभी किया जायेगा, जब लॉक डाउन बढ़ता है़ प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए सभी विषयों की 3.5 करोड़ किताबें प्रकाशित करने के आर्डर जारी कर दिये गये हैं.

आज पटना में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है. बता दे कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. दरअसल, राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 86 और पटना जिले की संख्या कुल सात हो गयी है. महिला एम्स पटना में भर्ती है.

दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने से छह लोग हो गए है पॉजिटिव

बिहारशरीफ : दुबई से घर लौटे सोहसराय थाना एरिया के कोरोना पॉजिटिव एक युवक के संपर्क में आये अबतक कुल छह लोग पॉजिटिव हो गये हैं. इसमें से पांच शहर के जबकि एक पटना के हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव एक दूसरे के रिश्तेदार व एक ही परिवार के हैं. सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात थी. लेकिन, शुक्रवार की रात मिले जांच रिपोर्ट में एक 17 वर्षीय किशोर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इस नये मरीज के मिलने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या छह से बढ़कर सात हो गयी है. यह किशोर बिहारशरीफ शहर का ही निवासी है जो सोहसराय थाना एरिया के कोरोना पॉजिटिव का रिश्तेदार है. उन्होंने बताया कि पहले से छह पॉजिटिव मरीज में नगरनौसा व सिलाव के एक-एक एवं सोहसराय थाना एरिया के दो पॉजिटिव मरीज दुबारा जांच रिपोर्ट में निगेटिव मिले हैं.

एक से दो बार खांसी होने पर लोगों को लग रहा कोरोना का डर

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है. इस समय लोग हमेशा चिंतित नजर आ रहे है. किसी भी व्यक्ति को एक से दो बार खांसी क्या हो जाती है, उनकी धड़कने बढ़ जा रही है. दो बार खासी होने पर कोरोना का डर सताने लग रहा है. लेकिन जानकारों का मानना है कि सभी सर्दी खांसी कोरोना नहीं हो सकती है. इस समय मौसमी बीमारी भी होती है. सरकार और प्रशासन ने कई तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहा है. प्रशासन द्वारा जिसको अधिक सर्दी खांसी और बुखार होने पर तुरंत इसकी जानकारी देने और जांच कराने का आग्रह किया जा रहा है

बिहार में जिलों की स्थिति 

बिहार में कोरोना संक्रमण के सिवान में अब तक सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय नौ, नालंदा में सात, पटना में छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन, बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है. ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है . बिहार में अब तक 10104 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं.

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है और इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगियों में से एक व्यक्ति :17 साल: नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.

लॉकडाउन : बिहार में 20 अप्रैल से खुल जायेंगे सभी सरकारी ऑफिस

बिहार में अब तक 10 हजार टेस्ट 

बिहार में अब तक 10 हजार से टेस्ट हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोनावायरस के टेस्ट की संख्या 3 लाख से अधिक हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 32000 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि आने वाले 5-7 दिनों में भारत में टेस्ट की संख्या पांच लाख हो जायेगी.

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे हैं मामले 

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 500 के करीब पहुंच गयी है. लॉकडाउन के पिछले 25 दिनों में 430 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की बात की जाये तो देश में अब तक 14378 लोग मिले हैं.

20 अप्रैल के बाद एनएच और स्टेट हाइवे पर ड्राइवरों के लिए खुल सकेगा ढाबा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. इस दौरान वाहन चालकों की सुविधा के लिए बंद ढाबा व होटल को खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में एनएच पर बंद होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा को शर्तों के साथ 20 अप्रैल के बाद से खोलने की अनुमति दी जायेगी. यह निर्णय कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिये क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिया गया है

डोरो-टू-डोर हो रही है स्क्रींनिग 

खगड़िया के 65 पंचायतों में फैले 112 गांवों में सक्रिय जांच के दौरान 52303 परिवारों की जांच की गई. वहीं मधुबनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विदेशों तथा बाहर से आए व्यक्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. COVIDー19 के संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने की कोशिश की जा रही है.

बिहार में 20 अप्रैल से खुल जायेंगे सभी सरकारी ऑफिस 

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बंद किए गए बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो जाएगा. सामान्य प्रशासन बिभाग ने शुक्रवार को निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ विभागों को खोलने की अनुमति दी है. अभी तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को छोड़ बाकी बंद थे, अब यहां भी कामकाज शुरू होंगे. हालांकि गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत कर्मचारियों की संख्या को सीमित रखी जाएगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है.

लाॅकडाउन के उल्लंघन पर प्रदेश में अब तक 1166 एफआइआर

बिहार में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 948 लोगों को गिरफ्तार किया है. 1166 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए जिन वाहनों का चालान किया गया, उन वाहन मालिकों से छह करोड़ 19 लाख 33 हजार 528 रुपए की वसूली की गयी है. 26507 वाहनों को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई 24 मार्च से 17 मार्च तक के बीच की गयी.

अब तक 42 काेरोना पाॅजिटिव मरीज हुए स्वस्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सूबे में कोरोना वायरस को मात देने का सिलसिला जारी है. अब तक 42 मरीज कोरोना के काल से बाहर निकल चुके हैं. शुक्रवार को भी सीवान के पांच संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूबे में सैंपल जांच में तेजी लायी जा रही है. डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग और अधिक से अधिक लोगों की जांच को देखते हुए आरएमआरआइ में सेंपल जांच की क्षमता बढ़ा दी गयी है. आरएमआरआइ में एक और आरटीपीसीआर मशीन बढ़ायी गयी है. मशीन के काम करने से संस्थान की क्षमता बढ़ी है.

13 जिलों को बांटा गया हॉटस्पाट व नन हॉटस्पॉट

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 13 कोरोना पॉजिटिव जिलों को हॉटस्पॉट, नन हॉटस्पॉट और इनफेक्टेड व नन इनफेक्टेड जिलों में बांटने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिलों में संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रतिबंधित गतिविधियां संचालित करें. इन जिलों में मुंगेर, बेगूसराय, गया, गोपालगंज, नवादा, नालंदा, भागलपुर, सारण, लखीसराय, पटना, वैशाली और बक्सर शामिल हैं.

कोरोना से हुई दूसरी मौत 

बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत शुक्रवार को हो गयी. वैशाली जिले के राघोपुर निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजधानी पटना स्थित एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. एम्स प्रशासन के मुताबिक, युवक टीबी और ब्रेन में संक्रमण से ग्रसित था. मालूम हो कि इससे पहले पटना एम्स में ही मुंगेर निवासी युवक की मौत कोरोना वायरस से हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version