Coronavirus Update Bihar : बिहार में अब तक 6676 सैंपल की हुई जांच, कुल 64 लोग मिले कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार का दिन रात देने वाला रहा. राज्य में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 रही, कोई नया पॉजिटिव केस सामने नही आया. वहीं, अबतक 27 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी चले गए. अभी तक राज्य में 6676 व्यक्तियों के स्वाब के सैम्पल की जांच की गई है. बता दें कि बिहार में अब तक मात्र एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है.

By Rajat Kumar | April 14, 2020 4:55 AM
an image

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार का दिन रात देने वाला रहा. राज्य में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 रही, कोई नया पॉजिटिव केस सामने नही आया. वहीं, अबतक 27 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी चले गए. अभी तक राज्य में 6676 व्यक्तियों के स्वाब के सैम्पल की जांच की गई है. बता दें कि बिहार में अब तक मात्र एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है.

लाइव अपडेट

यूजीसी ने शुरू किया ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ कैंपेन

कोरोना को देखते हुए यूजीसी ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ कंपेन शुरू किया है, ताकि इस लॉकडाउन में छात्रों को एकेडमिक नुकसान कम से कम हो. हालांकि यूजीसी ने विगत कुछ हफ्तों में कई गाइडलाइन ऑनलाइन एडुकेशन और इ-लर्निंग को लेकर जारी किये हैं. इसमें ऑनलाइन क्लास, इ-कंटेंट आदि शिक्षकों के द्वारा बनाकर ऑनलाइन करने को कहा गया है. लेकिन उसे और बेहतर कैसे किया जाये, इसके लिए छात्रों और शिक्षकों से सुझाव मांगे गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के प्रयोग से एकेडमिक लॉस कम करने पर भी आइडिया मांगा गया है. सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के प्रयोगों के संबंध में भी पूछा गया है.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी जानकारी 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए चौतरफा तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि हर अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार किया गया है. इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में 100-100 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक के अलावा सभी अनुमंडलीय अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड के लिए 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा राज्य में बनाये गये 300 क्वारंटिन सेंटरों, जिनमें विभिन्न होटल, स्कूल, हॉस्टल और अन्य भवनों में रहनेवाले लोगों के लिए 50-50 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया के 544 बेडों , नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल,पटना के 800 बेडों और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,भागलपुर के 1000 बेडों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी गयी है.

हाउस टू हाउस सर्वेक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है.

देश में कोरोनावायरस से अब तक 308 लगोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हो गयी है. राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से 1154 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि इस वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 64

बिहार के लिए राहत भरी खबर 10 बजे सुबह तक पॉजिटिव मरीज की संख्या 64 ही है, स्वास्थ्य सचिव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

पटना के कई इलाकों को किया जा रहा है सैनिटाइज

कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक नहीं फैले, इसके लिए प्रमुख इलाकों में सैनिटाइज करने का काम तेजी से हो रहा है.पटना के बेली रोड में सैनिटाइज किया गया. इसमें राजा बाजार से लेकर जगदेव पथ के बीच सभी सड़क के दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया गया. राजीव नगर इलाके में भी सार्वजनिक स्थलों सहित दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया. पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में निगम कर्मी कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव करने के साथ ही सैनिटाइज भी किया .

कैदियों में कोरोना को लेकर दहशत

कोरोना के खौफ ने हर किसी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल में बंद खतरनाक कैदियों में भी कोरोना का खौफ देखा जा सकता है. जेल प्रशासन ने इससे निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या क्षमता के अनुसार कम करने की कवायद तेज कर दी गयी है. इस कड़ी में रविवार को बेऊर जेल से 105 कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. इनमें 80 कैदी जिला जेल फुलवारीशरीफ तथा 25 कैदी भागलपुर जेल भेजे गये हैं. बेऊर जेल से कुल 300 कैदियों को फुलवारीशरीफ व भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाना है. जेल प्रशासन की मानें, तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारा विभाग की ओर से यह कवायद की जा रही है

सौ-सौ ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक होगा जिला अस्पतालों में

विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार कर लिया है. सभी जिला अस्पतालों में 100-100 ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार कर लिया गया है. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक निर्धारित कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्तर पर इसकी नियमित मॉनीटरिंग के लिए पदाधिकारी भी तैनात कर दिये गये हैं.

बिहार के कोरोना के तीन अस्पतालों में 116 आइसीयू बेड, 50 वेंटिलेटर

राज्य में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में फिलहाल में 116 आइसीयू बेड और 50 वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध हैं. हालांकि, आइसीयू में एक भी मरीज भर्ती नहीं है. तीनों कोरोना अस्पतालों में सिर्फ 10 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. कोविड-19 के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल,पटना, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल,गया और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल,भागलपुर में इलाज की व्यवस्था की गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड 19 मरीजों के लिए कुल 800 बेड हैं. यहां पर आइसीयू में 20 बेड हैं. इस अस्पताल में कुल 20 वेंटिलेटर हैं.

पटना में 115 वाहन जब्त, 304 पर लगाया गया 4.69 लाख जुर्माना

लॉकडाउन के 19वें दिन बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का रवैया पहले से और भी अधिक सख्त दिखा और ऐसे 115 वाहनों को जब्त किया गया. इसमें दोपहिया और चारपहिया दोनों वाहन शामिल थे. इसके साथ ही रविवार को शाम सात बजे तक ऐसे 304 वाहन चालकों पर 4.69 लाख का जुर्माना भी लगाया गया. जगदेव पथ, आशियाना मोड़, शेखपुरा मोड़, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला.

बिहार में कोरोना कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर है कि राज्य में पॉजिटिव हुए मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है. ऐसे मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं. सूबे में कुल 64 मरीज पॉजिटिव हुए हैं जिसमें से 27 संक्रमित ठीक होकर वापस अपने घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में चार संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना के तीन नये पॉजिटिव हुए हैं जबकि इस दौरान आठ संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव हुई है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव 27 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों बीच रविवार का दिन रात देने वाला रहा . राज्य में रविवार के बाद से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. शनिवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थें. इसके पहले गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों में कोरोना के 25 नए मामले मिले थे. इसके साथ राज्‍य में आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. हालांकि, इनमें 27 लोग इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होकर घर जा चके हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिव केवल एक मरीज की मौत हुई है.

Exit mobile version