Loading election data...

Coronavirus Update Bihar : सासाराम में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, बिहार में अब तक 42 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही हो रही है. बिहारशरीफ में सोमवार को 17 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिससे बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या शतक के पार करके 113 हो गयी है. सीवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.

By Rajat Kumar | April 21, 2020 9:26 PM
an image

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही हो रही है. बिहारशरीफ में सोमवार को 17 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिससे बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या शतक के पार करके 113 हो गयी है. सीवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.

लाइव अपडेट

बिहार में कुल आकड़ा पहुंचा 126

बिहार में मंगलवार को कोरोना के 13 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बक्सर से 4, पटना और रोहतास से एक-एक और सात मरीज मुंगेर में मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 126 जा पहुंचा है.

रोहतास जिला प्रशासन अलर्ट

बिहार में आज सासाराम से कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रोहतास जिला प्रशासन को भी आगाह कर दिया है. वहीं पटना में भी कोरोना संक्रमित एक मरीज मिलने की सूचना मिल रही है.

पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में लगी आग

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH की बिल्डिंग में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में यह आग लगी. जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और मरीज समेत डॉक्टर और नर्स इधर-उधर निकलकर भागने लगे.

टॉल फ्री नंबर 104 पर आ रहे हर दिन करीब 11 हजार कॉल

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित टॉल फ्री नंबर 104 आपकी सेवा में 24x7 तत्पर है. प्रतिदिन हजारों फोन आ रहे हैं. इस कॉल सेंटर पर प्रतिनियुक्त लोगों द्वारा हर एक दिन 11 हजार से ज्यादा कॉल करनेवालों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है.

बिहार में अब तक कोरोना के 42 मरीज हुए ठीक 

बिहार में कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सिवान, बिहारशरीफ, मुंगेर, बेगूसराय, पटना इन जिलों में मामलों में इजाफा हो रहा है. फिलहाल राज्य में अब तक 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में 42 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.

कोरोना वायरस का खौफ और प्रकोप दोनों बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 लाख पार कर गयी है.

जमालपुर बना कोरोना हॉट स्पॉट

कोरोना महामारी का पूर्व बिहार में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है. यहां एक ही मोहल्ले में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव हैं. रविवार की मध्य रात्रि में 36 लोगों की आयी जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. इनमें समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी और दूध कारोबारी शामिल हैं. इस कारण कोरोना पॉजिटिव जमाती का चेन बढ़ता चला जा रहा है.

बिहार में हो रहा है डोर-टू-डोर सर्वे 

बिहार के कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर गांव के लोंगो की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सर्दी, सुखी खांसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ आदि लक्षणों की पड़ताल की जा रहीं है. वहीं दरभंगा में अभी तक 4 लाख से अधिक व्यक्तियों का सर्वेक्षण हुआ पूरा है.

राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक

राष्ट्रपति भवन में एक कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि होने के बाद 125 परिवारों को आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. अंडर सेक्रेटरी सहित 11 कर्मचारी कोरेंटाइन हैं.

सस्पेंड डॉक्टर कोरोना की ड्यूटी में फिर से होंगे बहाल

पीएमसीएच सहित प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में सस्पेंड डॉक्टरों का निलंबन वापस लेने का फैसला स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने लिया है. सस्पेंड डॉक्टरों की तैनाती कोरोना वार्ड व कोरोना संबंधित बीमारी से इलाज को लेकर लगायी जायेगी. यह कहना है बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का.

देश में कोरोना का मामले 18 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार को पार कर गया है. अब तक कुल 18 हजार 601 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें से 590 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3252 लोग ठीक हो चुके हैं.बीते 24 घंटे में ही 47 लोगों की मौत हुई है वहीं 1336 नये मामले सामने आए हैं.

सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर  104 प्राथमिकी, 79 को जेल

कोरोना के संक्रमण से अधिक सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी भ्रामक सूचनाएं प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं. फेसबुक, वाट्सएप के दुरुपयोग के मामले दोगुने हाे गये हैं. आर्थिक अपराध इकाई रोजाना 10 से 12 केस की जांच कर रही है. पुलिस मुख्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार तक राज्य भर में 104 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. अफवाह फैलाने के लिये 79 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है.

पटना में 25 ढाबा व लाइन होटलों को खोलने की मिली अनुमति

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सोमवार को पटना जिला में 25 ढाबा व लाइन होटलों को खोलने की अनुमति दी गयी. यहां मालवाहक वाहनों के चालक भोजन ले सकेंगे. भीड़भाड़ कम करने के लिए यहां बैठकर भोजन करने की अनुमति नहीं होगी बल्कि चालकों को भोजन अपने वाहनों में ही बैठकर करना होगा. सोमवार को देर से अनुमति मिलने के कारण इनमें से कोई भी ढाबा व लाइन होटल शुरू नहीं हो सका. मंगलवार या एक दो दिन बाद से यहां खाना मिलने की उम्मीद है

राजधानी पटना में निगारानी के लिए लगाये गये 10 ड्रोन 

ड्रोन को देखते ही लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने लगे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में तुरंत लोग एक-दूसरे से दूर हट गये. यह नजारा सोमवार को देखने को मिला, जब ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की गयी. सामाजिक दूरी के नियमों व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए पटना शहर में 10 ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं. इन ड्रोन कैमरों की मदद से सोमवार को आलमगंज, दीदारगंज, कंकड़बाग, पत्रकारनगर, सचिवालय, दानापुर, गांधी मैदान, राजीव नगर, फुलवारीशरीफ, कोतवाली व कदमकुआं थाना इलाके की निगरानी की गयी.

पटना में दो लाख घरों का हुआ सर्वेक्षण

पटना में अब तक काेरोना वायरस को लेकर 205998 घरों का सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है. इसके साथ ही तमाम संवेदनशील जगहों पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इधर, सोमवार के अहले सुबह जिलाधिकारी कुमार रवि ने खाजपुरा इलाके में हो रहे सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी है

बिहारशरीफ में एक दिन में मिले 17 कोरोना मरीज 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहारशरीफ में पॉजिटिव होनेवाले मरीजों में सात महिला और 10 पुरुष हैं. संक्रमित महिलाओं में 17 वर्ष, 19 वर्ष, 21 वर्ष, 23 वर्ष, 26 वर्ष, 45 वर्ष और 50 की हैं. पुरुष संक्रमितों की उम्र 14 वर्ष, 16 वर्ष, दो लोग 18 वर्ष, 19 वर्ष, 22 वर्ष, 50 वर्ष और तीन 60 वर्ष के लोग शामिल हैं. बिहार में यह दूसरा दिन है जब किसी एक दिन में सर्वाधिक 17 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है. इसके पहले नौ अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 19 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

Exit mobile version