14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates Bihar : बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 274 हुई, कोरोना ने राज्य के 21 जिलों में दी दस्तक

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 251 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं. वहीं राजधानी पटना में शनिवार को 7 नये मामले सामने आये, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी.

लाइव अपडेट

11 लोगों ने पाया कोरोना पर विजयः मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि महामारी कोरोना से फिर 11 लोगों ने मात दी है. रविवार को 10 मरीजों को एनएमसीएच, पटना से तो एक मरीज को नवादा से छुट्टी मिली है. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए जल्द ही आईजीआईएमएस और आरएमआरआई में सिंगापुर से खरीदी गईं आॅटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्ट जांच मशीनें काम करने लगेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रविवार को कोरोना से जंग लड़ रहे 11 मरीजों ने कोरोना को हरा अपनी नयी जिंदगी की शुरूआत की है. सभी मरीज अपने घरों पर 14 दिनों के क्वारेंटाइन में रहेंगे. स्वस्थ होने वाले मरीजों में तीन नालंदा, पांच मुंगेर और एक-एक मरीज भोजपुर, बक्सर और नवादा के रहने वाले हैं. पिछले पांच दिनों में सूबे में कोरोना ने जिस प्रकार पांव पसारा है वह चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में मृत्यु और संक्रमण दर बेहतर है. गोपालगंज में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे डोर टू डोर स्क्रीनिंग के कारण पहचाने गये.

22 मार्च को बिहार में पहला मिला था कोरोना पाॅजिटिव का मामला

बिहार में 22 मार्च को कोरोना पाॅजिटिव का पहला मामला सामने आया था. कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इस युवक की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. बिहार में अब तक 16,050 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 45 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक दो मौत हो चुकी है.

एक सप्‍ताह के अंदर आठ नए जिलों में फैला कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में एक सप्ताह के अंदर तेजी से कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. एक सप्ताह पहले तक बिहार के 13 जिलों में ही सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. 13 जिलों में 86 मरीज ही इसकी चपेट में थे, लेकिन बीते एक सप्‍ताह के अंदर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, इसके साथ ही आठ नए जिलों में भी कोरोना का प्रसार हो गया. वर्तमन में राज्‍य के 38 में से 21 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं.

बिहार में 274 लोग हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी थर्ड अपडेट में 274 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी है. जहानाबाद में तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है. वहीं, अरवल में चार लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है. इधर, रोहतास में पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है.

25 दिन बाद फिर गोपालगंज में मिले चार कोरोना पॉजिटिव

गोपालगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले के अलग-अलग चार प्रखंड में चार नए कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये है. प्रशासनिक स्तर पर संबंधित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान गांव के तीन किलोमीटर की परिधि में गांवों को सील कर दिया गया है. वहीं, लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी प्रशासन लगा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गोपालगंज, पंचदेवरी, फुलवरिया और भोरे में चार पॉजीटिव मरीज मिले है. वहीं, 23 अप्रैल को इनका सैंपल लिया गया था. इससे पूर्व में जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो बाद में निगेटिव हो गए है. 25 दिन की लंबी अवधि बीतने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है. इस तरह से गोपालगंज में संक्रमित की संख्या सात हो गई है.

बिहार में चार दिन के अंदर सबसे अधिक मिले कोरोना 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्‍फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.

बिहार के गोपालगंज में मिले चार कोरोना पाॅजिटिव

बिहार मे लगातार कोरोना पाॅजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में आज कोरोना पाॅजिटिव के चार मरीज पाये गये है. जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है. दोनों पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की उम्र कमशः 19 और 60 वर्ष है. वहीं दोनों महिलाओं की उम्र कमशः 50,60 वर्ष है. यह चारों कोरोना पाॅजिटिव मरीज बिहार के गोपालगंज जिले में पाये गये है.

बिहार सरकार सिंगापुर से मंगाएगी दो स्वचालित आरएनए निष्कर्षण मशीन

बिहार सरकार सिंगापुर से दो स्वचालित आरएनए निष्कर्षण मशीन मंगाने का आदेश दिया है, इससे कोरोना वायरस की जांच करने में तेजी आ सकती है. एक मशीन आरएमआरआई के लिए और दूसरा आईजीएमएस के लिए मंगायी जा रही है. सिंगापुर से ये दोनों ही मशीने लाने के लिये आदेश दिया गया है, यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया है कि ये दोनों मशीनें महीने के अंत या मई के पहले सप्ताह तक आ जाएंगी.

पटना के खाजपुरा में बढ़ा दी गई है सुरक्षा 

पटना के खाजपुरा में शनिवार को दो और पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं, शुक्रवार से ही मुख्य सड़क को सील कर दिया गया है. आज भी वैसी ही स्थिति है. एम्बुलेंस तक इस सड़क पर नहीं आने दिया जा रहा है. शनिवार को इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल था. दुकानें बंद होने के कारण हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉक डाउन के दौरान घर से निकलने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा है. पुलिस की ऐसी चौकसी है कि कोई सड़क तक नहीं आ जा पा रहा है. दवा से लेकर खाने-पीने तक के सामान की दुकानें दो किलोमीटर के बीच बंद हैं. क्षेत्र में रहने वालों को बार-बार लाउडस्पीकर से निर्देश दिया जा रहा है कि वह घर से नहीं निकलें. इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

बिहार के 21 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य मुंगेर जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 65 मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 251 हो गयी है. बिहार का मुंगेर जिला में राज्य का वुहान बनता जा रहा है, यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना ने राज्य एक और जिले अरवल को अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद बिहार के 21 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है .

देश में 24 घंटे में 1990 नए केस, 49 की मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1990 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 49 लोगों की मौत हुई है

अस्पतालों में 70% मरीज घटे, फोन पर ले रहे सलाह

लॉकडाउन का असर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों पर भी पड़ा है. हालत गंभीर होने के बाद ही मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. राजधानी के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व एम्स अस्पतालों के ओपीडी में शनिवार को भी सन्नाटा देखने को मिला. पीएमसीएच के ओपीडी में लॉकडाउन से पहले रोजाना 2000-2300 मरीज आते थे. लेकिन, वर्तमान में मुश्किल से 300 से कम ही मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच के इमरजेंसी में बेड फुल रहते थे. मरीजों को लौटना पड़ता था. लेकिन, अभी दोनों ही अस्पतालों के इमरजेंसी व जेनरल वार्ड में बेड खाली हैं. आकड़ों के अनुसार 70% मरीज लॉकडाउन में कम आ रहे हैं

बिहार में युवा सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 

स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अब तक जितने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. राज्य में मिले 251 कोरोना मरीजों में से 122 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं. वहीं 53 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं. वहीं 25 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. 14 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं.

238 वाहनों पर लगाया 3.12 लाख जुर्माना, 23 जब्त

शनिवार को बेवजह सड़क पर आने जाने वाले 238 वाहन चालकों पर 3.12 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, ऐसे 23 वाहनों को जब्त किया गया. जगदेव पथ, आशियाना मोड़, शेखपुरा मोड़, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला. देर शाम तक 206 वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 2.60 लाख का जुर्माना वसूला गया, जबकि तत्काल जुर्माना देने में असमर्थतता जताने पर 32 वाहन चालकों पर 52 हजार का पेंडिंग जुर्माना लगाया गया.

कोरोना को हराने वाले 10 मरीज को आज मिलेगी छुट्टी

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना के दस मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल प्रशासन रविवार को उन्हें छुट्टी देगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, इसमें मुंगेर के पांच, नालंदा के तीन, बक्सर व भोजपुर के एक-एक मरीज हैं.

पटना जिले में 4,28,741 घरों का हुआ सर्वे

कोरोना से बचाव व रोकथाम को पटना जिले में अभी तक 4,28,741 (चार लाख, अठाइस हजार, सात सौ इकतालीस) घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस कार्य में 914 टीमें व 256 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना व नगर निगम के कर्मियों को शामिल किया गया है

मुंगेर में सबसे ज्यादा मामले 

राज्य में कोरोना का संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है. बिहार के में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं. पिछले दो दिनों में मुंगेर के जमालपुर में 34 मामले सामने आये हैं, जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है.

पटना के खाजपुरा में मिले दो और कोरोना संक्रमित

खाजपुरा इलाके से दो नये कोविड 19 मरीजों का पता शनिवार की देर रात चला. ये पासवान टोला के निवासी बताये जा रहें हैं. इनका लिंक भी सीएमएस कंपनी से जुड़ा है. इससे पहले भी दिन में खाजपुरा इलाके से दो नये कोरोना पाजिटिव सामने आये थें. इस तरह से शनिवार को कुल चार नये कोरोना पाजिटिव खाजपुरा से मिलें. ये सभी क्वारंटाइन में रखे गये थें और इनका सैंपल पिछले दिनों लेकर जांच के लिए आरएमआरआइ भेजा गया था

28 और नये मामले आये सामने 

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है. पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें