Loading election data...

Lockdown 2.0 : लोगों को घर पर रखने के लिए बिहार पर्यावरण विभाग ने शुरू की ‘ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता’, जवाब देकर जीतें इनाम

बिहार में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर रखने के प्रयास के क्रम में पर्यावरण विभाग ने एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है.

By Samir Kumar | April 18, 2020 4:44 PM
an image

पटना : बिहार में लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर रखने के प्रयास के क्रम में पर्यावरण विभाग ने एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए उनके विभाग ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने का भी फैसला किया है.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर पर रखना सरकार की प्राथमिकता

प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा, “शुरुआत में, हमने लोगों का मनोरंजन करने और पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम शुरू किया था. अब, हमने इसे एक प्रतियोगिता में बदल दिया है.” उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर पर रखना सरकार की प्राथमिकता रही है.

हर दिन आयोजित की जायेगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन आयोजित की जाने वाली इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभाग के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर जाना होता है. बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रतिभागियों को प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गये चार विकल्पों में से एक का चयन करना होगा.

Also Read: COVID-19 in Bihar : दुबई से बिहारशरीफ लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने से 6 लोग संक्रमित, ऐसे बना कोरोना चेन
बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु से संबंधित कई अहम जानकारियां लोगों को नहीं पता

दीपक कुमार सिंह ने कहा “लॉकडाउन के पहले चरण में हमने सोशल मीडिया पर प्रकृति हमें क्या सिखाती है, से संबंधित 21 विशेष अभियान चलाया था. अब हम क्विज प्रतियोगिता का संचालन कर रहे हैं. सिंह ने कहा “हमारे पास बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु से संबंधित जानकारी का खजाना है, जिसे आम लोग नहीं जानते होंगे और यह दिलचस्प होगा.”

Also Read: COVID-19 : इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा से कोरोना को मात दे रहे ग्रामीण, आप भी जानें बनाने की विधि

Exit mobile version