12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने एवं रोजगार सृजन के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने एवं रोजगार सृजन के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये. मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत भी लोगों को तेजी से लाभ दिलायें. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास विभाग से समीक्षा कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बची हुई सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाये. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क अनुरक्षण नीति की शर्तों के अनुरूप सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित हो. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत चल रही एवं शेष बची योजनाओं को जल्द पूरा कराया जाये. इसके लिये मुख्य सचिव ग्रामीण कार्य विभाग से समीक्षा कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें.

सीएम नीतीश ने कहा कि मॉनसून के आगमन की संभावना को देखते हुए बाढ़ निरोधक कार्यों एवं सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाये. उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बचाव के लिये जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाये. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि रोजगार सृजन के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करते रहें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि श्रम प्रधान योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुये कार्य करें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति काफी जागरूकता है. जागरूकता अभियान को और वृहत पैमाने पर चलाकर जन-जन को सचेत एवं सतर्क रखना है. सीएम ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए लोग वर्तमान परिस्थिति में संयम रखें, कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लक्षण दिखने पर बिना छिपाये तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सूचित करें.

सीएम ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अन्य गंभीर रो से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देकर उन्हें सुरक्षित रखना है. मुख्यमंत्री ने लाउडस्पीकर के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टर, रेडियो, अखबार, टेलीविजन के जरिये भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाये कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क एवं सजग रहें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों के परिवारों को जीविका स्वयं सहायता समूहों से शीघ्र जोड़ें, जिससे उन्हें राज्य में चलायी जा रही योजनाओं के बारे जानकारी मिलने के साथ-साथ उसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार की महिलायें काफी जागृत हुई हैं, उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आत्मनिर्भर हुई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि सब लोग स्वस्थ रहें. इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. लोगों में जागृति रहेगी तो समस्या नहीं होगी. समाज में प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखें.

Also Read: किसानों को अब अपनी मर्जी से फसल बेचने की मिलेगी आजादी, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी : प्रेम कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें