14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का लालू प्रसाद से सवाल- बतायें, घोटाला करना और बेनामी संपत्ति बनाना किससे सीखा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी अपने ट्वीट में लिखा है, थाली पीटना अगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं, जेपी से सीखा, तो यह भी बता देते कि चारा घोटाला किससे सीखा? उपमुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बतायें कि किसने उन्हें काम के बदले जमीन लिखवाना और बेनामी संपत्ति बनाना सिखाया? वे बतायें कि पिछड़ों-महिलाओं के रिजर्वेशन का हक मार कर पंचायतों के चुनाव कराने का पाठ किसने सिखाया था? लालू बतायें कि अपराध के राजनीतिकरण की तालीम किससे ली? राजद महापुरुषों का नाम लेकर उनका अपमान करता रहा है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी अपने ट्वीट में लिखा है, थाली पीटना अगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं, जेपी से सीखा, तो यह भी बता देते कि चारा घोटाला किससे सीखा? उपमुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बतायें कि किसने उन्हें काम के बदले जमीन लिखवाना और बेनामी संपत्ति बनाना सिखाया? वे बतायें कि पिछड़ों-महिलाओं के रिजर्वेशन का हक मार कर पंचायतों के चुनाव कराने का पाठ किसने सिखाया था? लालू बतायें कि अपराध के राजनीतिकरण की तालीम किससे ली? राजद महापुरुषों का नाम लेकर उनका अपमान करता रहा है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को विकास और सकारात्मक परिवर्तन से बुनियादी बैर है, इसलिए वे करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाली सूचना क्रांति का मजाक उड़ाते रहे. उन्होंने 15 साल तक गांवों का विद्युतीकरण नहीं होने दिया और केवल लालटेन का बखान किया. जब चुनाव ईवीएम से होने लगे और बूथ लूटने वाली लाठियां बेकार हो गयीं, तब वे ईवीएम का विरोध करने लगे. उन्होंने कहा कि लालू के लाल महंगी बीएमडब्ल्यू कार और चार्टर प्लेन का शौक रखते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन का विरोध करते हैं. अब, जब कोरोना काल में दुनिया बदल रही है, तब वे लोगों का समय-साधन-पेट्रोल बचाने वाले वर्चुअल संवाद का भी विरोध कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार के लाखों लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जिस उत्साह के साथ गृहमंत्री अमित शाह के वर्चुअल संवाद में हिस्सा लिया और जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं उससे लालू परिवार को एनडीए के बढ़ते जनाधार का आभास हो गया है. कोरोना काल में जितनी मुस्तैदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों गरीबों-मजदूरों के लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की और हर गरीब के खाते में पैसे डाले, वह दिल जीतने वाली थी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार सारे दुष्प्रचारों को ध्वस्त कर बिहार के चुनाव में 2010 की सफलता दोहरायेगी और दो तिहाई बहुमत से लौटेगी. संकट में मदद करने वालों को पहचानने में बिहार के गरीब कभी गलती नहीं करते.

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, 90,762 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तिथि जारी, जानें… प्रक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें