16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 24 मई को मिले 180 नये कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 2574 हुई

बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार यानी 2574 तक पहुंच गयी है. रविवार को कोरोना के नये 180 नये मामले सामने आये. गाैरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते एक सप्ताह के दौरान औसत दो सौ के करीब प्रतिदिन बढ़ रही है. बीते शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 228 नये मामले सामने आये थे.

पटना : बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार यानी 2574 तक पहुंच गयी है. रविवार को कोरोना के नये 180 नये मामले सामने आये. गाैरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते एक सप्ताह के दौरान औसत दो सौ के करीब प्रतिदिन बढ़ रही है. बीते शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 228 नये मामले सामने आये थे.

दिन-ब-दिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से राज्य के नौ ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो चुकी है. फिलहाल अब तक सबसे अधिक पटना में दो सौ के करीब पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 55 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

सीवान के एक व्यक्ति की मौत

कोरोना से अब तक राज्य में 13 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. रविवार को सीवान के एक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी. वो एनएमसीएच में भर्ती था. उसे पहले से किडनी के रोग की समस्या थी. राज्य में अब तक कुल 63741 सैंपल की जांच की गयी है. 24 घंटे में 49 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 702 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं तीन मई के बाद बिहार आनेवाले 1599 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें नयी दिल्ली से 392, महाराष्ट्र से 362, गुजरात से 256, हरियाणा से 128 सहित अन्य राज्यों से आनेवाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

बिहार में कोरोना से 13 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जतायी गहरी संवेदना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण से हुई 13 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जतायी है. प्रभावित परिवारों पर आयी इस आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि निर्गत कर दी गयी है. सीएम ने 12 मृतकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. इससे पहले एक मृतक के आश्रित को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है.

Also Read: प्रवासी मजदूरों से बोले सीएम नीतीश, बिहार में कोई भूख से नहीं मरता, सभी को रोजगार देने की व्यवस्था कर रही सरकार
प्रधान सचिव के नाम पर गलत ट्विटर हैंडल

इधर, बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इस बात की जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के नाम पर चलाया जा रहा ट्विटर हैंडल वास्तविक नहीं है. कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग या विभाग के प्रधान सचिव की ओर से इस हैंडल पर पोस्ट नहीं की जा रही है. केवल बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के ट्विटर हैंडल की जानकारी की वैध है.

Also Read: राबड़ी-तेजस्वी ने दरभंगा की बेटी को दिया पढ़ाई, शादी और पिता को नौकरी का आश्वासन, ज्योति के घर बन रहा शौचालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें