Coronavirus Bihar Recovery Rate Update : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी तो रिकवरी रेट घटा

Coronavirus Lockdown Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गया है. जिनमें से 6482 सक्रिय मामले हैं और इनका इलाज चल रहा है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित 174 लोगों की अब तक मौत होने की सूचना है. इन सबके बीच, चिंता वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि का असर अब रिकवरी रेट पर दिखने लगा है. एक सप्ताह के अंदर राज्य में रिकवरी रेट में 5.49 प्रतिशत की कमी आयी है. आंकड़े बता रहे है कि एक सप्ताह के अंदर पॉजिटिव होनेवाले और ठीक होनेवाले संक्रमितों की संख्या में भारी अंतर के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 6:54 PM

Coronavirus Lockdown Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गया है. जिनमें से 6482 सक्रिय मामले हैं और इनका इलाज चल रहा है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित 174 लोगों की अब तक मौत होने की सूचना है. इन सबके बीच, चिंता वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि का असर अब रिकवरी रेट पर दिखने लगा है. एक सप्ताह के अंदर राज्य में रिकवरी रेट में 5.49 प्रतिशत की कमी आयी है. आंकड़े बता रहे है कि एक सप्ताह के अंदर पॉजिटिव होनेवाले और ठीक होनेवाले संक्रमितों की संख्या में भारी अंतर के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी. रविवार को राज्य में 1266 नये केस पाये गये तो सोमवार को 1116 नये मामले दर्ज किये गये. मंगलवार को तो अभी तक के सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुई राज्य में 1432 नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि हुई. इसके पहले 7 जुलाई को 385 नये केस पाये गये थे तो 8 जुलाई को 749, नौ जुलाई को 704, दस जुलाई को 352 और 11 जुलाई को 709 नये मामले पाये गये थे. अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की बात की जाए तो सात जुलाई को राज्य में रिकवरी रेट 74.55 प्रतिशत था जो मंगलवार तक आते-आते 69.06 प्रतिशत पर आ गया है.

Also Read: CoronaVirus in Bihar : बिहार में राजभवन में भी फैला कोरोना, 20 स्टॉफ मिले संक्रमित
बिहार में कोरोना के नये मरीज और रिकवरी रेट से जुड़ा आंकड़ा

सात जुलाई :

नया पॉजिटिव – 385

रिकवरी रेट- 74.55 प्रतिशत

एक्टिव केस- 3088

24 घंटे में जांच- 5168

आठ जुलाई :

नया पॉजिटिव- 749

रिकवरी रेट- 71.88 प्रतिशत

एक्टिव केस- 3632

24 घंटे में जांच- 6277

नौ जुलाई :

नया पॉजिटिव – 704

रिकवरी रेट- 70.05 प्रतिशत

एक्टिव केस- 4078

24 घंटे में जांच- 6505

10 जुलाई :

नया पॉजिटिव- 352

रिकवरी रेट -71.54 प्रतिशत

एक्टिव केस- 3967

24 घंटे में जांच- 7595

11 जुलाई :

नया पॉजिटिव- 709

रिकवरी रेट- 73.08 प्रतिशत

एक्टिव केस- 3929

24 घंटे में जांच- 9108

12 जुलाई :

नया पॉजिटिव – 1266

रिकवरी रेट- 73.31 प्रतिशत

एक्टिव केस- 4226

24 घंटे में जांच- 9251

13 जुलाई :

नया पॉजिटिव – 1116

रिकवरी रेट – 70.97 प्रतिशत

एक्टिव केस- 4922

24 घंटे में जांच- 9129

14 जुलाई :

नया पॉजिटिव- 1432

रिकवरी रेट- 69.06 प्रतिशत

एक्टिव केस- 5690

24 घंटे में जांच- 10018

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version