Coronavirus Pandemic Latest Updates : बिहार में कोरोना संक्रमितों के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा 19 अप्रैल, जानें… क्यों
बिहार राज्य में पिछले 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 36 नये मरीजों की पहचान की गयी है. शिवहर जिला कोविड-19 संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है.
पटना : पटना : बिहार राज्य में पिछले 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 36 नये मरीजों की पहचान की गयी है. शिवहर जिला कोविड-19 संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. इसमें सर्वाधिक सात संक्रमित मुंगेर, जबकि छह संक्रमित भागलपुर जिले में पाये गये हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि रविवार को राज्य के ग्यारह जिलों में कोरोना के 36 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में कुल सात, जबकि भागलपुर जिले में छह पॉजिटिव पाये गये हैं. जो शाहकुंड, नाथनगर, बभनगांवा, जगदीशपुर, कहलगांव और सिकंदरा के हैं. इसी प्रकार से पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी में पांच नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पश्चिम चंपारण जिले में पहली बार इसी प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
इसके अलावा पूर्वी चंपारण जिले में चार नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जो मोतिहारी सदर, बलाघाट और पकड़ीदयाल के रहनेवाले हैं. इसके अलावा कटिहार जिले के सदलपुर के एक, कैमूर जिला में एक, सीवान जिला में एक और बक्सर जिले में तीन नये पॉजिटिव पाये गये. शिवहर जिले में पहली बार एक मरीज शिवहर सदर में पाया गया है. वहीं औरंगाबाद में छह, अरवल व सारण में एक-एक मरीज पाये गये है.
Also Read: Lockdown 3 Bihar News Update : हाफ पैंट पहन कर बुलेट से घूम रहे पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की जिलावार स्थिति
मुंगेर- 95
बक्सर – 56
रोहतास – 52
पटना – 44
नालंदा – 36
सीवान – 31
कैमूर – 28
मधुबनी- 18
गोपालगंज- 18
भोजपुर – 18
पश्चिम चंपारण- 11
पूर्वी चंपारण – नौ
भागलपुर – 11
बेगूसराय -11
औरंगाबाद – आठ
सारण – आठ
सीतामढ़ी – छह
गया – छह
कटिहार – पांच
दरभंगा- पांच
नवादा – चार
लखीसराय- चार
जहानाबाद – चार
अरवल – चार
वैशाली – तीन
बांका – तीन
मधेपुरा – दो
अररिया – दो
शेखपुरा – एक
पूर्णिया – एक
शिवहर – एक
Also Read: Side Effects of Lockdown Bihar News : कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी, लॉकडाउन की वजह रुक गयी थी आमदनी
19 अप्रैल के बाद दो अंकों बढ़ रहे हैं पॉजिटिव
19 अप्रैल- 10
20 अप्रैल – 17
21 अप्रैल – 13
22 अप्रैल – 17
23 अप्रैल – 27
24 अप्रैल – 53
25 अप्रैल – 28
26 अप्रैल – 26
27 अप्रैल – 69
28 अप्रैल – 20
29 अप्रैल – 37
30 अप्रैल – 22
एक मई – 41
दो मई – 15
तीन मई- 36
Also Read: Coronavirus Outbreak Bihar Side-Effects of Lockdown : रोज कमाने खाने वाले ट्रांसजेंडरों का जीना हुआ मुहाल, किन्नर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Also Read: ‘लॉकडाउन’ के बीच बिहार के 1,200 छात्र स्पेशल ट्रेन में सवार होकर कोटा से रवाना, अब भी 10 हजार छात्रों को अपनी बारी का इंतजार