16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Bihar News Updates : सीएम नीतीश का निर्देश, पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग करायी जायेगी, उसके पश्चात उन्हें उनके गंतव्य जिले तक पहुंचाकर संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखा जायेगा.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग करायी जायेगी, उसके पश्चात उन्हें उनके गंतव्य जिले तक पहुंचाकर संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखा जायेगा.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर हेतु पूरी तैयारी रखी जाये तथा गुणवत्तापूर्ण सुविधायें भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि प्रखंडों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता का निर्धारण किया जाये एवं तदनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. क्वारंटाइन सेंटर क्षमता निर्धारण में जनसंख्या वृद्धि दर का भी ध्यान रखा जाये.

Also Read: CoronaVirus Bihar Update : ‘कोविड-19’ से जंग के बीच मुंगेर से राहत की खबर, घट रहे कोरोना वायरस के मामले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाने तथा वहां भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती आपदा राहत केंद्रों में स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था रखी जाये. सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे आपदा राहत केंद्रों पर राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग सुनिश्चित करायी जाये. साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाये.

Also Read: Covid-19 News Update : बिहार में अब तक 23,149 नमूनों की जांच, जिलेवार देखे कहां कितने कोरोना के एक्टिव केस

सीएम नीतीश ने कहा कि रोजगार सृजन हेतु किये जा रहे कार्यों का भी नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 7 निश्चय की योजनाओं, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को आरंभ कर गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार सृजन के कार्यों की शुरूआत की गयी है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिये भी पूरी तैयारी रखी जाये ताकि बाहर से आने वाले लोगों को भी रोजगार मिल सके. इसमें गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. कार्यस्थल पर मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पंचायतवार लक्ष्य को बढ़ाने पर विचार किया जाये ताकि लोगों में रोजगार के अवसर बढ़ सके और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रोटोकॉल तैयार रखा जाये ताकि आवश्यकतानुसार इन्हें तुरंत कार्यान्वित किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क, सजग एवं जागरूक करें. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके लिये भी उन्हें निरंतर प्रेरित करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें