Loading election data...

Lockdown Bihar News Update : आटा खरीदने निकले भाजपा मीडिया प्रभारी के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की

लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद रविवार को आटा खरीदने निकले बिहार भाजपा इकाई के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह के साथ पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट की.

By Samir Kumar | April 12, 2020 9:48 PM

पटना : लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद रविवार को आटा खरीदने निकले बिहार भाजपा इकाई के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह के साथ पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट की. राकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि वह राज्य की राजधानी में आर-ब्लॉक गोल चक्कर के पास सुबह 6:30 बजे गेहूं का आटा खरीदने जा रहे थे तभी गश्ती पर निकले कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों ने परिचय दिये जाने के बावजूद मेरे साथ मारपीट की.

भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा “एक पुलिस जिप्सी, जो अपनी गश्त ड्यूटी पर थी, ने अचानक मुझे आर-ब्लॉक गोल चक्कर के एक मंदिर के पास रोका और उसपर सवार पुलिसकर्मी मुझसे पूछताछ करने लगे कि मैं कहां से आ रहा हूं और मैं कहां जा रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि मैं आटा खरीदने जा रहा हूं.”

राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने मुझसे आगे पूछा कि मैं क्या करता हूं. मेरे यह कहने पर कि मैं बिहार भाजपा का मीडिया प्रभारी हूं, एक कांस्टेबल ने अचानक मुझ पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस वाहन से उतर कर सहायक निरीक्षक के भी मुझपर डंडा बरसाना शुरू कर दिया और मेरे द्वारा खुद को बचाने के लिए भागने के दौरान भी वे मुझपर डंडा बरसाते रहे.

Also Read: Lockdown : चिराग पासवान ने पापा की दाढ़ी बनायी, VIDEO ट्वीट कर कहा- घर पर रहें, सुरक्षित रहें

भाजपा नेता ने कहा, “मुझे बाएं पैर की जांघ और बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी है जो कि राजवंशी नगर स्थित ऑर्थो अस्पताल में किये गये एक एक्स-रे रिपोर्ट से साबित हुआ है.” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कोई शिकायत या प्राथमिकी दर्ज की है या नहीं, राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को घटना बतायी है, जिन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Also Read: Coronavirus से लड़ने के लिए Arogya Setu App डाउनलोड करने में बिहार देश में 9वें स्थान पर : सुशील मोदी

वहीं, कोतवाली थाना अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने कहा कि घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे, पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि भाजपा मीडिया प्रभारी ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज करायी है या नहीं, थाना अध्यक्ष ने कहा कि “मैंने (राकेश सिंह) से मीडिया में आयी रिपोर्ट के आधार पर फोन पर बात की है.”

Also Read: Lockdown Bihar Crime : प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना युवक तो सिरफिरे आशिक ने दोस्तों संग मिल मारी गोली, मौत

उधर, बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने घटना की निंदा करते हुए मांग की कि घटना में शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय से भी इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version