IndiaFightsCorona : NDRF ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में तैनात की 15 टीम

एनडीआरएफ ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बिहार के सात जिलों में 15 उप टीम की तैनाती की है. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक उप टीम में छह बचावकर्मी शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं.

By Samir Kumar | April 11, 2020 4:50 PM

पटना : एनडीआरएफ ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बिहार के सात जिलों में 15 उप टीम की तैनाती की है. राजधानी पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर प्रदेश के सात जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा, गया, मुंगेर, पटना और नालंदा में कुल 15 उप टीम की तैनाती की गयी है.

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक उप टीम में छह बचावकर्मी शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं. विजय ने बताया कि इसके अलावा पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च शक्ति के फागर के साथ एनडीआरएफ की चार अन्य टीम तैनात की गयी हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सीवान में दो तथा नवादा और बेगूसराय में एक-एक टीम लगायी गयी है.

Also Read: Covid-19 : बिहार के नवादा में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी निकला पॉजिटिव

बिहार में शनिवार तक कोविड-19 के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में सात, पटना, गया एवं बेगूसराय में पांच-पांच मामले, गोपालगंज में तीन, नालंदा में दो तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर और नवादा में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के संदेह में अब तक 6,111 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हुए हैं.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 61 हुई

बिहार के नवादा जिला में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आने के प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है जो पूर्व में इस रोग से ग्रसित एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आये इस व्यक्ति के यात्रा विवरणों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गयी थी, उसके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Next Article

Exit mobile version