पटना : बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1284 हो गयी है. राज्य में आज 106 नये मामले सामने आये है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज ट्वीट कर बताया कि इसमें मधुबनी में 16, मुजफ्फरपुर में पांच, पूर्वी चंपारण में तीन, कैमूर में दो, अरवल में तीन, बक्सर में तीन, 14 रोहतास और पटना में 57 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही अब पटना में एक दिन सबसे अधिक नये मरीज मिलने का रिकॉर्ड बना गया है. रोहतास में सभी मामलों तीन महिलाएं संक्रमित हैं. इसमें एक नासरीगंज की छह वर्षीय बच्ची है.
#BiharFightsCorona 3rd update of the day.33 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1284.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection. pic.twitter.com/cQbzXRJboT
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 17, 2020
#BiharFightsCorona 8th death of covid +ve patient at gogri,khagaria. 55 years male.details are as follows. pic.twitter.com/ONV7pjoNDB
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 17, 2020
#BiharFightsCorona 2nd update of the day.58 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1251.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection. pic.twitter.com/Ia1FbIkMwU
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 17, 2020
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसके अलावा नालंदा और सारण का एक-एक नया मामला सामने आया है. वहीं शनिवार की देर रात कोरोना से संक्रमित खगड़िया के गोगरी ब्लाॅक के पसरहा पंचायत की 55 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गयी. वो महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आये थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गयी है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण यह आठवें व्यक्ति की मौत है. गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 145 नये कोरोना के आये थे. शनिवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1178 पहुंची गयी थी.
#BiharFightsCorona 1st update of the day.15 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1193.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection. pic.twitter.com/fJvFzasccR
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 17, 2020
राजधानी पटना में रविवार को 57 नये मामला आने से कोरोना संक्रमित के आंकड़ों में उछाल आया है. इसमें बीएमपी में 21 नये मामले हैं. जबकि, बाढ़ में 17, अथमलगोला में 12, फतुहा में एक, अगमकुआं में एक, बेल्छी में दो व शहर के आरपीएस मोड़ के दो नये मामले हैं. इसके अलावा पटेल नगर से एक मामला सामने आया है.
Also Read: लॉकडाउन में ऑटो से बिहार लौट रहे पति-पत्नी की यूपी में सड़क हादसे में मौत, बच्चे की ऐसे बच गयी जान Also Read: कर्ज की सीमा बढ़ाए जाने से बिहार कर सकेगा 12,922 करोड़ की अतिरिक्त उगाही : सुशील मोदी