15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का ट्वीट, कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘गांधी’ सरनेम वाले शासकों को 60 साल तक नहीं दिखे भारत माता के आंसू

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के रूप में आज कांग्रेस का पूरा कुनबा मजदूरों के लिए चिंतित दिखने का नाटक कर रहा है. बिहार की वंशवादी पार्टी राजद भी मजदूरों के नाम पर राजनीतिक रुदाली गा रही है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के रूप में आज कांग्रेस का पूरा कुनबा मजदूरों के लिए चिंतित दिखने का नाटक कर रहा है. बिहार की वंशवादी पार्टी राजद भी मजदूरों के नाम पर राजनीतिक रुदाली गा रही है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आगे कहा कि राहुल-प्रियंका के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी अगर केंद्र से भेजे गये एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसे गांव और गरीबों तक पहुंचा पाये, तो यह किसकी गलती थी. कांग्रेस राज के 60 साल तक भारत माता रोती रही, लेकिन ‘गांधी’ सरनेम वाले शासकों को वे आंसू नहीं दिखे.

सुशील मोदी ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देश लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण रोकने का सबसे कारगर उपाय मानते हैं. सबसे पहले इसे लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं. देश में कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान ने सबसे पहले लॉकडाउन का एलान कर प्रधानमंत्री की रणनीति का समर्थन ही किया. दूसरी तरफ राहुल गांधी अगर फरमा रहे हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं, तो वे लॉकडाउन का पालन करने वाले करोड़ों लोगों का मनोबल तोड़ना चाहते हैं.

Also Read: 1979 में बने कानून का कड़ाई से पालन नहीं होने से श्रमिकों को हुई परेशानी, नया कानून बनाने की आवश्यकता : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार के बीच सहयोग से दूसरे राज्यों में फंसे लाखों मजदूरों को विशेष ट्रेनों के जरिये सुरक्षित घर पहुंचाने में पूरी ताकत लगा दी गयी. एक हजार 29 ट्रेनों से अब तक 15 लाख 36 हजार से ज्यादा प्रवासी लौट चुके हैं. अब सबको उनके हुनर के मुताबिक रोजगार देने के रोडमैप पर काम हो रहा है.

Also Read: सबौर कृषि विवि देगा प्रवासी महिलाओं को रोजगार की ट्रेनिंग, नहीं उत्पन्न होगी रोजी-रोटी की समस्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें