25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown in Bihar, Live Updates : पटना एम्स में कोरोना संदिग्ध मरीजों में आयी कमी

पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के कारण भारत में भी लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक 'लाॅक डाउन' कर दिया गया है.लॉकडाउन हुए जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि बिहार का हर एक विधायक और विधान पार्षद को कम से कम 50 लाख रुपये COVID-19 के लिए बने फंड में देने होंगे.

लाइव अपडेट

राजधानी पटना के सड़कों पर सन्नाटा, आवश्यक सेवाएं जारी 

देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा दिन. बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वही आवश्यक सेवाएँ जारी है.

बेगूसराय में 15 लोगों को रखा गया आोइसोलेशन वार्ड में

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से अभी बेगूसराय जिले में कुल 15 लोगों को आोइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं दो संदिग्ध कोरोना संक्रमण मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तीन किमी क्षेत्र को किया जायेगा सैनिटाइज

बिहार सरकार जहां कोरोना से बचाव और उसके रोकथाम के लिए पूरे देश में काफी सतर्कता बरत रही है. वहीं, इसके संक्रमण पर रोक के लिए जिलों के स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. सूत्रों ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जायेगा. उस क्षेत्र के तीन किलोमीटर क्षेत्र में सैनिटाइज किया जाना है, ताकि उक्त मरीज के कारण क्षेत्र में फैले कोरोना वायरस को मृत किया जा सके.

लॉकडाउन के दौरान नहीं होगी गैस की किल्लत 

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सीतामढ़ी में नहीं होगी गैस की किल्लत, सीतामढ़ी के कई गैस एजेंसियों के गोदामों एवमं कार्यालयों पर पहुँचकर अधिकारियों ने सत्यापन किया.

WhatsApp पर मैसेज कर घर बैठे मंगाएं दवा

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोगों को दवा की खरीदारी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. अब दवा की खरीदारी के लिए राजधानी पटना के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी पटना के लोग अब घर बैठे दवा घर पर मंगा सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को ऑनलाइन मंगाये गये दवाओं के 20 वाहनों को होम डिलिवरी के लिए रवाना किया. मालूम हो कि ऑनलाइन दवा के लिए वाट्सअप नंबर और फोन नंबर जारी किये गये हैं.

लोगों को किया जा रहा है जागरूक

देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा दिन. बिहार की राजधानी पटना में लोगों को अपने घरों में रहने के लिए किया जा रहा है जागरूक.

परिवार के 13 सदस्यों को रखा गया आइसोलेशन में

बिहार के सिवान जिले के नौतन प्रखंड में विदेश से आये युवक में कोरोना पॉजीटीव पाये जाने के बाद उसके परिवार के 13 सदस्यों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लेकिन बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी 13 लोगों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

राबड़ी देवी ने दान किए 1 करोड़

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने 1 करोड़ रूपये दान किये है. राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि कोरोना के उपचार एवं रोकथाम हेतु राघोपुर और महुआ क्षेत्रों में प्रयोग होने वाले उपकरणों या दवाओं की ख़रीद के लिए दान किये.

बेगूसराय में कुल 3,460 लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया 

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से अभी जिले में कुल 3,460 लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया है. 15 लोगों को आोइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं दो संदिग्ध कोरोना संक्रमण मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है

कोरोना वायरस के जांच के लिए 10 हजार किट उपलब्ध 

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में कोरोना वायरस के जांच के लिए उपलब्ध किट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने जानकारी दी है कि कोरोनावायरस की जांच हेतु राज्य में 10000 किट उपलब्ध हैं.

अब बिना काम के घर से निकले तो थाने में दिखाया जायेगा वीडियो

तेजी से फैलते कोरोना वायरस और उससे बचाव को लेकर लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों को पटना पुलिस अब नयी सजा देगी. घर से बाहर बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस पकड़ कर उनको फटकार लगाते हुए थाने लेकर आयेगी और कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता वीडियो दिखायेगी. इसके लिए पटना पुलिस ने एक घंटे का वीडियो तैयार किया है.

हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर समेत 13 लोग हो गये आइसोलेट

बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर समेत 13 लोग वहीं अलग-अलग कमरे में आइसोलेट हो गये. उस समय हॉस्पिटल में दो मरीज थे. जिसमें एक सामान्य था और दूसरे का ऑपरेशन होना था. इसके बाद उस हॉस्पिटल में सभी का आना-जाना बंद कर दिया गया. इसके साथ ही तमाम 13 लोगों की जांच करायी गयी. इसके बाद हॉस्पिटल के दो कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह संभावना बढ़ गयी है कि और लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं. अब दो कर्मियों के परिजनों की ओर शक है. उन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके भी स्बाब जांच के लिए लिये गये है. इसके साथ ही दोनों कर्मियों के परिजन किन-किन लोगों के साथ इन दिनों रहे, उसकी भी लिस्ट बनायी जा रही है.

पटना एम्स में कोरोना संदिग्ध मरीजों में आयी कमी

कोरोना को लेकर बरती जा रही एहतियात का असर पटना एम्स में दिखने लगा है. शुक्रवार को कुल 44 लोगों की स्क्रीनिंग एम्स में की गयी है. यह जानकारी पटना एम्म्स के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल द्वारा जारी बुलेटिन में दी गयी. इसमें बताया गया है कि शुक्रवार को कुल चार कोरोना संदिग्ध मरीजों का पता चला है. वहीं एम्स में भर्ती एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है. इसके अलावा जांच रिपोर्ट में छह लोगों की जांच निगेटिव निकली है. साथ ही छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं आठ नये लोगो को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

बिहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से 110 लोग हुए संदिग्ध

कोरोना पॉजिटिव मुंगेर निवासी युवक की मौत के बाद कई लोगों की हुई जांच में न्यू बाइपास स्थित शरणम हॉस्पिटल का एक और कर्मी पीड़ित निकला. उसकी भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एक अन्य कर्मी के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी थी. इस प्रकार अब तक इस हॉस्पिटल के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. खास बात यह है कि सैफ के संपर्क में किसी न किसी प्रकार आये करीब 100 लोग जांच के दायरे में हैं. इसमें 44 लोग पटना के और 66 लोग मुंगेर के हैं. इन सभी की जांच करायी गयी है. इसकी रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें