Loading election data...

India Fight Against Corona : लालू-राबड़ी ने बिहारवासियों को दिये कोरोना पर जीत के ‘नुस्खे’

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से कोरोना महामारी से बिहार के लोगों को बचने की सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ''कोरोना को आप आराम से हरा सकते है. घर में रहिए, आराम करिए.''

By Samir Kumar | April 7, 2020 9:51 PM

पटना : कोरोना वायरस के संकट से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. देश व दुनिया में कोरोना से मरनेवालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. इस वायरस से दुनिया भर में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. जबकि, दस लाख से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इन सबके बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए बिहारवासियों को जीत का ‘महामंत्र’ दिया है.

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से कोरोना महामारी से बिहार के लोगों को बचने की सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ”कोरोना को आप आराम से हरा सकते है. घर में रहिए, आराम करिए.”

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से किये गये एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ”भगवान उन्हीं लोगों की मदद करते हैं, जो स्वयं की मदद करते हैं. बचपन में ही पढ़ाया गया था, आज अमल करने का समय है. घर पर रहें, अपने और अपनों के लिए. यही जान भक्ति है और यही राष्ट्रभक्ति है.”

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ”हाथ धोते रहे, कोरोना अपनी जान से हाथ धो बैठेगा.”

Also Read: Fight against corona : कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले 12 लोगों को CM ने दी बधाई, कहा- हमारी कोशिशों को मिला बल

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. बिहार में भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी निर्णय लिया गया है. कोरोना महामारी से उपजे हालात एवं लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को हो रही परेशानियों पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है.

Also Read: Corona Drug : संकट के समय भारत ने हमेशा वैश्विक दायित्व का किया पालन, लेकिन राष्ट्रधर्म से समझौता नहीं : सुशील मोदी

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ कर 4789 हो गये, जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 124 पर पहुंच गया है. साथ ही मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों की त्वरित चिकित्सा सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय प्रबंधन तंत्र लागू किया है.

Also Read: Lockdown : निजी डॉक्टरों ने गर्भवती को देखने से किया इनकार, वैद्य के इलाज से हुआ गर्भपात

Next Article

Exit mobile version