पटना : बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 329 वाहन जब्त किये गये. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में सरकारी आदेश (लॉकडाउन के मद्देनजर) का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया तथा 43 मामले दर्ज किये गये.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 329 वाहन जब्त किये गये और 8,01,000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये. बिहार सरकार ने गत 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक के लिये सभी जिला मुख्यालयों, सभी अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों के लॉकडाउन का निर्णय लिया था जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी.
बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से लेकर अबतक 209 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 382 मामले दर्ज किये गये और 5,717 वाहन जब्त तथा 1,13,61,050 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये हैं.