26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : रविशंकर प्रसाद ने लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की

केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार के लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की है. रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा, "मैं पटना साहिब और राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईमानदारी से लॉकडाउन निर्देशों का पालन करें. यह महामारी को रोकने में मदद करेगा.''

पटना : केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार के लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की है. रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा, “मैं पटना साहिब और राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईमानदारी से लॉकडाउन निर्देशों का पालन करें. यह महामारी को रोकने में मदद करेगा.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मुझे पता है कि लॉकडाउन के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को संक्रमित होने से बचाना आवश्यक है. हमें न तो चिंतित होना चाहिए और ना हीं किसी अफवाह पर ध्यान देना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि पटना साहिब के लोगों को कोई समस्या आ रही है तो वे व्हाट्सएप (7011975458), एसएमएस (9868181730) के माध्यम अपनी समस्याएं बता सकते हैं. या फिर 0612-2531635 और 011-23793228 पर कॉल कर सकते हैं. रविशंकर ने व्यावसायियों और उद्योगपतियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति दें और इस दौरान उनका वेतन ना काटें ताकि उनके (कर्मचारियों के) परिवारों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

केंद्रीय मंत्री ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर रविवार (22 मार्च) को “जनता कर्फ्यू” का समर्थन करने तथा चिकित्सा और आपातसेवा कर्मियों कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली और घंटी बजाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. बिहार में अबतक कोरोना वायरस से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं शनिवार को पटना एम्स में मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत हो गयी थी.

मेरे सरकारी आवास को पृथक या जांच केंद्र बना सकती है सरकार : तेजस्वी

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अपनी ओर से पहल करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा, अगर सरकार चाहे तो उन्हें आवंटित सरकारी आवास का इस्तेमाल पृथक केंद्र या जांच केंद्र के रूप में कर सकती है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने का एलान किया है.

उन्होंने ने साथ ही कहा इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाएं. साथ ही बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सेनेटाइजर और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी ना करें. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी ने कहा कि कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हरायेंगे और बिहार को सुरक्षित बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें