Coronavirus Lockdown : तेजस्वी की बिहार के लोगों से अपील, सरकार व पुलिस के हर निर्देश का संजीदगी से पालन करें
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी. वहीं, मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. ऐसे में लॉकडाउन के कानून का पालन करते हुए लोगों से अपने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही हैं.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी. वहीं, मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. ऐसे में लॉकडाउन के कानून का पालन करते हुए लोगों से अपने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही हैं. इसी कड़ी में सदन में नेता विपक्ष एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बिहार में लोगों से लॉकडाउन के कानून का पालन करने की अपील की है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस संवेदनशील घड़ी में जल्दबाजी में कोई भी गलत निर्णय ना ले. सरकार और पुलिस के हर निर्देश का संजीदगी से पालन करें. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कृपया जहां भी हैं वहीं पर रहें. आप तक मदद पहुंचाने में हम दिल-जान से लगे हुए है. लॉकडाउन की वजह से थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है, लेकिन इत्मीनान रखिए मदद जरूर पहुंचेगी.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम अपने खुले खत में लिखा था, आपसे एक विशेष अनुरोध है, कृपया कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्रोतों से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें. ऐसा करके किसी अफवाह को फैलाने का हिस्सा ना बनें. याद रखिए मौजूदा स्थिति में एक अफवाह भी कोरोना वायरस जितनी भयावह सिद्ध हो सकती है. हमें सजग होकर लड़ना है निडर होकर बढ़ना है. ये विषम समय बीत जायेगा, एक दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जायेगा.
सदन में नेता प्रतिपक्ष ने साथ ही लिखा, आपसे मेरी यही विनती है की हमें नयी चुनौतियों से भी लड़ना है और असल मुद्दे से भी नहीं भटकना है. जो घर में हैं, घर में ही रहें, बचाव के उपाय अपनाते रहें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई किसी युद्ध के मैदान से नहीं बल्कि घर से ही मजबूती से लड़ी जा सकती है. आप बिहार के सैनिक है और आपकी सीमा आपकी घर की चौखट है, आप जितना इसके अंदर रहेंगे उतना ही बिहार को मजबूत करेंगे.
उधर, बुधवार को आरएमआरआई के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गये हैं. गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं.