Covid-19 Bihar Latest Updates : बिहार में 29 अप्रैल को मिले 37 नये Corona मरीज, 29 जिले हुए कोरोना पॉजिटिव
पश्चिम चंपारण जिले में पहली बार पांच नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य के 38 में 29 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इधर, बुधवार को राज्य के बक्सर में 14 और पश्चिम चंपारण जिले में पांच नये कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं. देर शाम तक कुल छह जिलों में नये केस पाये गये हैं.
पटना : पश्चिम चंपारण जिले में पहली बार पांच नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य के 38 में 29 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इधर, बुधवार को राज्य के बक्सर में 14 और पश्चिम चंपारण जिले में पांच नये कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं. देर शाम तक कुल छह जिलों में नये केस पाये गये हैं. इसमें दरभंगा जिला में चार, रोहतास जिला में तीन, बेगूसराय जिला में दो, भोजपुर में दो, वैशाली में एक, मधेपुरा में एक,औरंगाबाद में एक, सीतामढ़ी में एक और पटना जिला में दो नये कोविड़ पॉजिटिव केस पाये गये. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 403 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला नये पॉजिटिव जिलों की सूची में शामिल हो गया है. इस जिले में पहली बार पांच नये लोगों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी की जांच एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में किया गया है. पश्चिम चंपारण में सभी कोरोना पॉजिटिवों पुरुष हैं जिनकी उम्र 27 वर्ष 27 वर्ष, 35 वर्ष, 35 वर्ष और 40 वर्ष हैं.
इधर, बक्सर जिला के नयू भोजपुर में 12 पॉजिटिवों में सात महिलाएं हैं जिसमें एक छह माह की बच्ची के साथ एक साल की बच्ची, आठ साल की दो बच्चियां, 10 साल और 45 साल उम्र की है. यहां पर पांच पुरुष पॉजिटिव पाये गये जिनकी उम्र 19 साल, 25 साल, 35 साल, 42 साल और 65 साल है. दरभंगा जिला मे चारो पॉजिटिव दरभंगा शहर के रहनेवाले हैं. इसमें 53 वर्षीय पुरुष के अलावा 33 साल, 44 साल और 53 वर्षीय महिला शामिल है.
वहीं, रोहतास के जमूहार में 25 वर्ष और 41 वर्ष की महिला जबकि बेगूसराय जिला में खूर्द मराची में एक 40 वर्षीय पुरुष और बलिया में 42 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है. पटना जिला के नौबतपुर में एक 24 साल की महिला पॉजिटिव हुई है.