प्रशांत किशोर पर BJP का आरोप, दीदी के बुलावे पर ‘लॉकडाउन’ के बीच कार्गो फ्लाइट में छिपकर दिल्ली से पहुंचे कोलकाता

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर मालवाहक विमान में छिपकर अवैध तरीके से दिल्ली से कोलकाता जाने का आरोप लगाया है.

By Samir Kumar | April 23, 2020 10:16 PM

पटना : बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर मालवाहक विमान में छिपकर अवैध तरीके से दिल्ली से कोलकाता जाने का आरोप लगाया है. निखिल आनंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशांत किशोर की यात्रा का विवरण सार्वजनिक किया जाये नहीं तो जांच की मांग करूंगा. भाजपा प्रवक्ता ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस कोरोना के कहर के दौर में लॉकडाउन के बीच मालवाहक विमान से यात्रा करने अनुमति उन्हें किसने दी? क्या प्रशांत किशोर ने सामान के साथ छिपकर दिल्ली से कोलकाता की अवैध यात्रा की?

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जब प्रशांत किशोर मालवाहक विमान के कर्मचारी नहीं हैं और न ही केंद्र, दिल्ली सरकार या फिर पश्चिम बंगाल सरकार के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हैं, कोरोना की त्रासदी के दौर में वे मेडिकल कर्मी, डॉक्टर, किसी प्रकार के विशेषज्ञ या मालवाहक विमान के पायलट,सह-पायलट या सामान ढोने वाले पोर्टर भी नहीं हैं तो किस अधिकार से सामान ले जाने वाले विमान में चुपचाप दिल्ली से कोलकाता गये.

Also Read: COVID-19 News Update : कोरोना पॉजिटिव एक मरीज कई लोगों को कर सकता है संक्रमित, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग जरूरी : CM नीतीश

निखिल आनंद ने मांग की कि प्रशांत किशोर को, पश्चिम बंगाल सरकार को एवं प्रशांत की मेहमान नवाजी कर रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस यात्रा से अनुमति से संबंधित कागजात सार्वजनिक करना चाहिए और बताना चाहिए कि मालवाहक विमान में की गयी इस यात्रा को कैसे अवैध नहीं माना जाये? निखिल ने कहा कि इस यात्रा से जुड़े कागजात सार्वजनिक नहीं किये जाते हैं तो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लॉकडाउन में प्रशांत किशोर की इस चोरी छिपे की गयी यात्रा की जांच की मांग करूंगा.

Also Read: Nizamuddin Markaz : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की तलाश में छापा, शामली स्थित फॉर्महाउस में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कोरोना की इस चुनौती के दौर में जब चिकित्सा विशेषज्ञ सहित शासन-प्रशासन से जुड़े विशेषज्ञ लोगों को कमान देना चाहिए तो ममता बनर्जी ने एक राजनीतिक बिचौलिये प्रशांत किशोर को लॉकडाउन में चोरी छुपे अवैध ढंग से दिल्ली से कोलकाता बुलाया है ताकि अपने झूठे प्रोपगेंडा के जरिये छवि चमका सकें.”

Also Read: Covid-19 Update : बिहार का रोहतास बना कोरोना का नया ‘हाॅटस्पॉट’, मुंगेर में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

Next Article

Exit mobile version