Loading election data...

Corona Vaccine Update: बिहार को पहली खेप में मिलेगा सात लाख कोरोना वैक्सीन, जानें किन्हें लगेगा पहले चरण में टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बिहार में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine)की पहली खेप के रूप में करीब सात लाख वायल मिलेगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन(Corona ka tika) के राज्य में पहुंचने के बाद उसके भंडारण की पर्याप्त व्यस्था है. टीकाकरण (Covid-19 vaccination) को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए दूसरे चरण में एक करोड़ वैक्सीन राज्य को उपलब्ध करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 12:14 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बिहार में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine)की पहली खेप के रूप में करीब सात लाख वायल मिलेगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन(Corona ka tika) के राज्य में पहुंचने के बाद उसके भंडारण की पर्याप्त व्यस्था है. टीकाकरण (Covid-19 vaccination) को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए दूसरे चरण में एक करोड़ वैक्सीन राज्य को उपलब्ध करायी जायेगी.

कोरोना वैक्सीन का स्टोर करने के लिए सभी जिलों में तैयारी

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने केन्द्र सरकार से दो वॉकिंग फ्रिज, दो वॉकिंग कूलर तथा 900 डीप फ्रीजर/ आईएलआर की मांगी है. राज्य की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहल किया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन का स्टोर करने के लिए सभी जिलों में शीतश्रृंखला तैयार की जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री शनिवार को राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय अतिथिशाला में समीक्षा कर रहे थे. बैठक में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बैजनाथ यादव, बीएमएसआईएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप झा और जीएम संजीव रंजन उपस्थित थे.

Also Read: RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी कभी भी काम करना बंद सकती है, सेहत को लेकर डॉक्टर चिंतित
शुरुआती दौर में स्वास्थ्यकर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जायेगी

चौबे ने कहा कि शुरुआती दौर में स्वास्थ्यकर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जायेगी. डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी इसमें शामिल होंगे. बाद में फ्रंटलाइन वर्कर में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version