Coronavirus Lockdown Bihar Update : स्कूल बंद रहने के बावजूद ‘मिड डे मील’ की 378 करोड़ राशि बच्चों के खाते में भेजी गयी : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद नामांकित 1.29 करोड़ बच्चों के खोते में मघ्यान्ह भोजन योजना की 378.70 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के जरिए भेजी गयी है. सुशील मोदी ने बताया कि स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में बच्चों को पका भोजन देना संभव नहीं था, इसलिए सरकार ने कार्यदिवस के अनुसार सभी नामांकित बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना की राशि उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया था.

By Samir Kumar | May 4, 2020 6:27 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद नामांकित 1.29 करोड़ बच्चों के खोते में मघ्यान्ह भोजन योजना की 378.70 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के जरिए भेजी गयी है. सुशील मोदी ने बताया कि स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में बच्चों को पका भोजन देना संभव नहीं था, इसलिए सरकार ने कार्यदिवस के अनुसार सभी नामांकित बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना की राशि उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया था.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 14 मार्च से 03 मई तक के कुल 34 कार्यदिवसों के आधार पर खाद्यान्न मद में 151.48 करोड़ और कुकिंग काॅस्ट के तौर पर तेल, नमक, मसाला, फल, दूघ व अंडा आदि के लिए 227.22 करोड़ की राशि लाभुक बच्चों के खातों में भेजी गयी है.

सुशील मोदी ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम और कक्षा 06 से 08 तक को 150 ग्राम खाद्यान्न तथा अलग से कुकिंग काॅस्ट के लिए राशि दी जाती है. हाल के दिनों में केन्द्र सरकार ने कुकिंग काॅस्ट की दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है जिसके बाद प्राइमरी के प्रति छात्र प्रतिदिन 4.97 अैर उच्च प्राइमरी के लिए 7.45 रुपये दिये जाते हैं.

Also Read: Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Update : मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर कवायद शुरु, कॉपियों के मूल्यांकन पर दो दिनों में बड़ा फैसला

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना मद में 2019-20 में भारत सरकार से 1093.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था. फिलहाल राज्य सरकार ने खाद्यान्न मद में 151.48 करोड़ रुपये अपने बजट से खर्च किया है जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया है.

Also Read: Relaxation in Red/Orange Zones in Bihar: Lockdown के तीसरे फेज में बिहार में और सख्‍ती, …जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

Next Article

Exit mobile version