Loading election data...

पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले, पिछले 24 घंटों में संक्रमण ने राजधानी में फिर से पकड़ी रफ्तार

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की संख्या अब बढ़कर 57 हो गई है. राज्य के 16 जिलों में मंगलवार को कोरोना के 157 नये पॉजिटिव मामले पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8050 हो गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 24, 2020 12:06 PM

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की संख्या अब बढ़कर 57 हो गई है. राज्य के 16 जिलों में मंगलवार को कोरोना के 157 नये पॉजिटिव मामले पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8050 हो गयी है.

Also Read: मुश्किल में एकता कपूर, सैन्य जवानों की पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बिहार में मामला दायर
राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार फिर से तेज कर दी है

वहीं राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार फिर से तेज कर दी है.मंगलवार को पाए गए 157 नए मामलों में सर्वाधिक 35 नये मामले पटना जिला में पाये गये हैं.जहां एक तरफ प्रदेश का हर जिला कोरोना की चपेट में पड़ चुका है वहीं दूसरी तरफ पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले अभी तक पाए गए हैं. पटना जिले में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 500 के बेहद करीब पहुंच चुका है.साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 300 के करीब पहुंच गई है.जबकि अबतक यहां के 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 57 हो गई है.

मंगलवार को जिलेवार कोरोना के मामले 

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में मंगलवार को सर्वाधिक पटना जिले में कुल 48 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे अधिक 16 मरीज मसौढ़ी प्रखंड के अलग-अलग गांवों के हैं. समस्तीपुर जिला में 32 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा औरंगाबाद में पांच, बांका में नौ, भागलपुर में तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, सारण, नालंदा और सहरसा जिला में एक-एक नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही जमुई में तीन, लखीसराय में चार, मधेपुरा में दो, मधुबनी में नौ, सीवान में पांच, सुपौल में चार, वैशाली में पांच, कटिहार में तीन, मुंगेर में दो, मुजफ्फरपुर में आठ, नवादा में 14, पूर्णया में दो, शिवहर में चार और पश्चिम चंपारण जिला में दो नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में 260 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम को दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 260 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. इन्हें अस्पताल से छुट्टी लेकर ये अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. अबतक राज्य में 6027 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version